आगरा। सी-विजिल एप में कंप्लेन प्राप्त होने पर 100 मिनट में कार्रवाई का प्रावधान निर्धारित किया गया है। इस एप पर कोई भी आम नागरिक आचार संहिता उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकता है। बता दें कि चुनावों में प्रत्याशी अपनी जीत के लिए तमाम प्रकार के हथकंडे अपनाते हैं। इसमें मतदाताओं को रुपए बांटना, गिफ्ट देना, कूपन या शराब देना, बिना अनुमति के सभा करना, वाहनों का काफिला निकालना, धार्मिक स्थान पर चुनाव प्रचार करना, सांप्रदायिक भाषण देना , हथियारों का प्रदर्शन करना, किसी को धमकाना आदि की कंप्लेन इस एप के माध्यम से की जा सकती है।

जिला कंट्रोल रुम पहुंचेगी कंप्लेन
किसी भी आम नागरिक द्वारा जब सी-विजिल एप पर कंप्लेन करेगा, तो कंप्लेन सीधे जिला कंट्रोल रुम में पहुंचेगी। यहां से इसको फील्ड यूनिट को सौंप दिया जाएगा। यूनिट मौके पर पहुंचकर आवश्यक कार्रवाई करेगी। कंप्लेन सही पाए जाने पर पूरी कंप्लेन को भारत निर्वाचन आयोग के राष्ट्रीय शिकायत पोर्टल पर भेज दिया जाएगा। इस दौरान 100 मिनट के भीतर कंप्लेन करने वाले व्यक्ति को अवगत कराया जाएगा। इसके साथ ही कंप्लेन करने वाले व्यक्ति का नाम गोपनीय रखा जाएगा।

आप ऐसे कर सकते हैं कंप्लेन
- प्ले स्टोर से सी-विजिल एप को डाउनलोड करना होगा
- इसके बाद इस एप को ओपन करें और प्वाइंट को फोलो करें
-अपना मोबाइल नंबर दर्ज करने के बाद ओटीपी दर्ज करें
-नाम लिखकर एप को शुरु कर सकते हैं
- उस पर वीडियो, फोटो, ऑडियो अपलोड कर उसका पूरा विवरण लिखें
-इसके लिए 5 मिनट का समय निर्धारित किया गया है
- पूरी कंप्लेन को लिखकर सबमिट करें।
- कंफर्म के ऑप्शन पर क्लिक करें इसके बाद आपकी कंप्लेन आयोग में दर्ज हो जाएगी और कंफर्म का मैसेज का आ जाएगा।

वर्जन
अभी तक सी-विजिल एप पर दो कंप्लेन प्राप्त हुई है। इन पर कार्रवाई की जा रही है। इसमें जो भी कंप्लेन आती है, वे कंट्रोल रुम में पहुंचती हैं। इसके बाद संबंधित को फॉरवर्ड कर दी जातीं हैं।
जेएन सचान एडीएम सीएस