आगरा.( ब्यूरो)। देश में ओमिक्रोन का मरीज मिल गया है। ऐसे में आगरा में भी सतर्कता बढ़ गई है। इसी बीच स्पेन से आए अप्रवासी भारतीय (एनआरआई) और अलीगढ़ में तैनात पीएसी जवान में गुरुवार को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है। दोनों में कोई लक्षण नहीं हैं, दोनों को होम आइसोलेट किया गया है। अब आगरा में 14 दिन बाद कोरोना के दो नए मरीज मिलने से एक्टिव केसों की संख्या तीन हो गई है.इनके संपर्क में आए लोगों को चिन्हित कर कोरोना की जांच कराई जाएगी।

स्पेन वापसी के लिए कराई जांच

स्पेन में रह रहे 55 साल के एनआरआई नवंबर में शाहगंज क्षेत्र स्थित अपने घर आए थे। परिवार के दो सदस्यों के साथ जयपुर घूमने गए थे। स्पेन वापसी के लिए उन्होंने कोरोना की जांच कराई। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद होम आइसोलेट कर दिया गया है। उनके संपर्क में आए परिजन को भी घर में ही रहने के लिए कहा गया है। स्वास्थ्य विभाग की रैपिड रिस्पोंस टीम संपर्क में आए लोगों की लिस्ट तैयार कर रही है।

नहीं आया कोई लक्षण
38वीं वाहिनी पीएसी, अलीगढ़ में तैनात 24 वर्षीय जवान परीक्षा की तैयारी के लिए चार महीने से छुट्टी पर है। वह ताजगंज 100 फीट रोड स्थित कॉलोनी में रह रहा है। 27 नवंबर को परीक्षा देने गाजियाबाद गए थे, 28 को लौट आए। छुट्टी समाप्त होने पर ज्वॉइङ्क्षनग के लिए कोरोना की रिपोर्ट मांगी गई थी। जांच कराने पर कोरोना की पुष्टि हुई है। कोई लक्षण नहीं हैं, होम आइसोलेट किया गया है। इससे पहले 18 नवंबर को खंदारी में रह रहे पोलैंड के नागरिक में कोरोना की पुष्टि हुई थी। उनका होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।

जीनोम सिक्वेंङ्क्षसग के लिए भेजे जाएंगे सैैंपल

कोरोना संक्रमित दोनों मरीजों के सैंपल जीनोम सिक्वेंङ्क्षसग के लिए केजीएमयू, लखनऊ भेजे जाएंगे। जिससे किस वेरिएंट से संक्रमित हुए हैं यह पता चल सके। पोलैंड के नागरिक के सैंपल 20 नवंबर को जीनोम सिक्वेंङ्क्षसग के लिए भेजे गए थे। मगर, अभी तक रिपोर्ट नहीं आई है।

एसएन के आइसोलेशन वार्ड में आठ डॉक्टर और 20 जूनियर डॉक्टरों की ड्यूटी

कोरोना के नए केस आने और ओमिक्रोन के खतरे को देखते हुए एसएन मेडिकल कॉलेज के एमसीएच बिङ्क्षल्डग स्थित आइसोलेशन वार्ड में आठ डॉक्टर और 20 जूनियर डॉक्टरों की ड्यूटी लगाई गई है। यहां 150 बेड हैं।

अन्य राज्यों से आने वालों की भी होगी जांच
विदेशी नागरिकों के साथ ही अन्य राज्यों से आने वाले लोगों की भी जांच कराई जाएगी। इसके लिए रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा टीम तैनात की जाएंगी। वहीं, 24 घंटे में कोरोना की जांच के लिए 4879 सैंपल लिए गए हैं।


कोरोना संक्रमित स्पेन से आए एनआरआई और पीएसी जवान के संपर्क में आए लोगों को चिन्हित किया जा रहा है। इन सभी की जांच कराई जाएगी। पूरी सतर्कता बरती जा रही है। होटल में ठहरे विदेशी नागरिक और कर्मचारियों के भी सैंपल लिए जा रहे हैं।
डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ