आगरा( ब्यूरो). ताजनगरी में जाम के झाम से निपटने के लिए चौराहों से पांच सौ मीटर की दूरी पर वाहनों को खड़ा करने के निर्देश कई बार जारी किए गए हैं, जिससे यात्रियों को आवागमन में किसी प्रकार की समस्या न हो, वहीं चौराहे से गुजरने वाले वाहन चालकों को जाम का हिस्सा न बनना पड़े, इसको लेकर हर चौराहे पर सर्किल के अधिकारी की जिम्मेदारी तय की गई थी। बावजूद इसके कमोबेश चौराहों की स्थिति जस की तस मिली। इस बारे में मंगलवार को दैनिक जागरण आईनेक्स्ट की टीम ने शहर के प्रमुख चौराहों का रियलिटी चेक किया, जिसमें सवारी वाहन नियमों का उल्लंघन करते नजर आए, वहीं जाम के हालात भी बने रहे।

दोपहर 1. 40 बजे
कट बंद हुए तो सिकंदरा चौराहे पर जाम
आगरा-मथुरा हाईवे अधिकतर कटों को बंद कर दिया गया है। वहीं एक मात्र कट गुरुद्वारे को भी बंद करने की तैयारी की जा रही है। इससे सिकंदरा चौराहे पर वाहनों के आवागमन की संख्या में इजाफा हुआ है। ऐसे में सुबह से ही हाईवे से गुजरने वाले वाहनों की लंबी कतार लग जाती है, वहीं फ्लाईओवर से बोदला की ओर जाने वाले वाहनों को भी जाम से निपटना पड़ता है। इस समस्या से निपटने के लिए चौराहे के आसपास खड़े होने वाले सवारी वाहनों को पांच सौ मीटर दूरी पर खड़े करने के निर्देश दिए थे, जिससे चौराहे पर जाम से वाहन चालकों को राहत मिल सके, इसके बाद भी फरह, मथुरा और बोदला की ओर जाने वाले सवारी वाहन को लंबी कतार देखी जा सकती है। इससे चौराहे से गुजरने वाले वाहनों को जाम से गुजरना पड़ता है।

दोपहर 2 बजे
थाने के सामने खड़े वाहन लगा रहे जाम
शहर में भगवान टॉकीज चौराहा और दयाल बाग रोड की ओर जाने वाले वाहनों को चौराहे से पांच सौ मीटर की दूरी पर खड़ा करने के निर्देश दिए गए थे। जिससे चौराहे पर सर्विस रोड से निकलने वाले वाहनों को जाम के झाम से नहीं गुजरना पड़े। इस चौराहे पर एसपी सिटी विकास कुमार को जिम्मेदारी सौंपी गई थी। दोपहर दो बजे वाहन चालक नियमों का उल्लंघन करते देखे गए। सवारी ऑटो थाने के ठीक सामने खड़े होकर जाम लगाते मिले, इससे दयालबाग की ओर जाने वाले वाहनों को रुक-रुक कर जाना पड़ा। वहीं भगवान टॉकीज चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस का अस्थाई बूथ बनाया गया है। इससे पचास मीटर की दूरी पर ही वाहन खड़े मिले।

2.30 बजे
दिल्ली गेट पर आईजी ने किया था निरीक्षण
शहर के सबसे व्यस्ततम चौराहा दिल्ली गेट पर सुबह से रात तक जाम के हालत बने होते हैं, ऐसे में वाहन चालकों को पांच मिनट का रास्ता एक घंटे में तय करना पड़ता है। जाम की हालातों को परखने के लिए एसपी सिटी, एएसपी समेत तत्कालीन आईजी नवीन अरोरा ने निरीक्षण किया था, चौराहे पर जाम से निपटने के लिए वाहनों और अतिक्रमण को पांच सौ मीटर की दूरी पर हटाने के निर्देश दिए थे, जिसमें ठेल, ढकेल, रेहड़ी वाले शामिल रहे, निरीक्षण के दो दिन तक रुल्स को फॉलो किया गया, लेकिन इसके बाद हालात पहले की तरह हो गए।

3 बजे
दिवाली के बाद बढ़े 55 हजार वाहन
त्योहार के बाद शहर की सड़कों पर 55 हजार वाहन बढ़े हैं, जबकि पुराने वाहन जो प्रतिबंधित किए गए थे, उनकी संख्या 68 हजार है, ऐसे में वाहन नहीं हटने से जाम के हालात बने रहे हैं। शहर की सड़कों पर लगभग सात लाख से अधिक चौपहिया और बारह लाख दोपहिया वाहन है। ऐसे में वाहनोंं की संख्या लगातार बढ़ रही है, लेकिन सड़कों का चौड़ीकरण नहीं किया गया है, अतिक्रमण भी बढ़ा है। हालांकि टै्रफिक पुलिस की ओर से जाम को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। वहीं शादियों के सीजन में भी नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर भी कार्रवाई की जा रही है।

वाहनों की स्थिति
शहर में बढ़े नए वाहनों की संख्या
55 हजार

शहर में प्रतिबंधित किए गए वाहन
68

चौपहिया वाहन शहर में
07 लाख से अधिक

दोपहिया वाहन शहर में
12 लाख से अधिक

इन विभागों की है जिम्मेदारी

प्रशासन व्यवस्थाओं की मॉनीटरिंग का काम
ट्रैफिक पुलिस चौराहे पर मौजूद रहकर बेतरतीव ढंग से खड़े वाहनों पर चालान की कार्रवाई करें।
थाना पुलिस थाना पुलिस की ये जिम्मेदारी बनती है कि अपने क्षेत्र में आने वाले चौराहों पर होने वाले अतिक्रमण को रोकें। अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करें।
आरटीओ आरटीओ प्रतिबंधित वाहनों पर कार्रवाई करें। उनको सीज करने की कार्रवाई की जाए।
रोडवेज रोडवेज की बसों को निर्धारित स्टॉपेज पर ही खड़ा किया जाए। इससे रोड पर जाम की स्थिति न बने।

'चौराहों पर जाम से निपटने के लिए सवारी वाहनों को चौराहों से पांच सौ मीटर की दूरी पर खड़ा करने के लिए कहा गया है। जिससे वाहन चालकों को समस्या का सामना न करना पड़े, इस बार शादियों को ध्यान में रखते हुए विशेष इंतजाम किए गए हैं।
अरुण चंद, एसपी ट्रैफिक'