आगरा : 6 अगस्त को होने वाली बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा के कारण डॉ। बीआर अंबेडकर यूनीवर्सिटी की मुय परीक्षा की तिथियों में फिर से बदलाव किया गया है। 5 और6 अगस्त को होने वाली परीक्षाएं अब 16 व 17 अगस्त को होंगी।

30 जुलाई को ाी परीक्षा

लखनऊ यूनीवर्सिटी द्वारा कराई जा रही बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा पहले 30 जुलाई को हो रही थी, इस कारण डॉ। भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय ने अपनी मुय परीक्षा की तिथियों में बदलाव किया था। 29 और 30 जुलाई की परीक्षाओं को 13 व 14 जुलाई में शिट कर दिया गया था। अब एक बार और बदलाव किया गया है। परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव के अनुसार सिर्फ तिथियां बदली गई हैं, पालियों और विषय वहीं रहेंगे। 5 अगस्त वाली परीक्षा 16 को और छह वाली परीक्षा 17 को होगी।

एक नजर में

आगरा से 22 हजार परीक्षार्थी 52 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। अलीगढ़ के 23 केंद्रों पर 9500, एटा के नौ केंद्रों पर 3000, फीरोजाबाद के 14 केंद्रों पर 6100, हाथरस के छह केंद्रों पर 2200, कासगंज के सात केंद्रों पर 2050, मैनपुरी के 14 केंद्रों पर 5000, मथुरा के 13 केंद्रों पर 5800 परीक्षार्थी भाग लेंगे।

सिर्फ तिथियां बदली गई हैं, पालियों और विषय वहीं रहेंगे। 5 अगस्त वाली परीक्षा 16 को और छह अगस्त वाली परीक्षा 17 अगस्त को होगी।

अजय कृष्ण यादव, परीक्षा नियंत्रक