आगरा। यूनिवर्सिटी एग्जाम में पहले दिन नकल रोकने के लिए सभी 380 परीक्षा केंद्रों पर निगरानी के सीसीटीवी कैमरे लगाए गए। सभी कैमरों को यूनिवर्सिटी में बनाए गए कंट्रोल रूम से लिंक किया गया है। यहां से एग्जाम हॉल में सीधे निगरानी रखी जा सकेगी। माता सूरजमुखी कन्या महाविद्यालय समेत अन्य महाविद्यालयों में मॉनिटरिंग के दौरान आईं समस्याओं को सॉल्व किया गया। एग्जाम के दौरान परीक्षा केंद्रों की निरंतर रूप से ऑनलाइन निगरानी की जा रही है। कंट्रोल रूम का प्रभारी प्रो। वीके सारस्वत और प्रो। मनु प्रताप सिंह को बनाया गया है।

यहां कर सकते हैं कंप्लेन
परीक्षा संचालन में यदि किसी महाविद्यालय को कोई असुविधा है अथवा कोई जानकारी प्राप्त करनी है तो वह परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव, प्रति कुलपति प्रो। अजय तनेजा, डीन अकादमिक प्रो। संजीव कुमार और छात्र समस्या प्रभारी प्रो। संजय चौधरी से संपर्क कर सकता है।

दोनों कॉलेज एक ही मैनेजमेंट के
श्रीराम यादव महाविद्यालय पटियाली कासगंज का परीक्षा केंद्र, श्री राम सोनमती यादव महाविद्यालय एटा बनाया गया। दोनों महाविद्यालय एक ही प्रबंधन के बताए गए हैं। सोनवती श्रीराम यादव की वाइफ हैं। रघुवीर सिंह यादव महाविद्यालय कासगंज का परीक्षा केंद्र श्रीमती तारा देवी महाविद्यालय बनाया गया है। दोनों महाविद्यालय एक ही प्रबंधन के हैं।

80 किलो मीटर दूर बना परीक्षा केंद्र
श्रीमती तारा देवी महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र श्री देवी महाविद्यालय कासगंज को बनाया गया है, जो कि 80 किलोमीटर दूर है। केसी आदर्श महाविद्यालय कासगंज में एसआरएस महाविद्यालय का परीक्षा केंद्र है। दोनों महाविद्यालय एक ही प्रबंधन हैं, उनके बीच की दूरी भी करीब 75 किलोमीटर है। इस कॉलेज के पास में करीब एक दर्जन कॉलेज हैं, फिर भी विश्वविद्यालय प्रशासन ने प्रबंध तंत्र के ही कॉलेज में सेंटर डाला है। कैलाशवति महाविद्यालय कासगंज गंगा नदी के पार बदायूं की सीमा से लगा हुआ है। इसका परीक्षा केंद्र 80 किलोमीटर दूर केसी आदर्श महाविद्यालय में डाला गया है, जबकि नगला खिमाई में 10 किलोमीटर की दूरी पर 5 परीक्षा केंद्र और भी हैं।


यहां देरी से शुरू हो सके एग्जाम
मैनपुरी के एक कॉलेज में सोमवार शाम तक प्रवेश पत्र नहीं पहुंचे थे। यूनिवर्सिटी ने मंगलवार को सुबह तक प्रवेश पत्र देने की बात कही थी। सुबह छात्र जब परीक्षा केंद्र पर परीक्षा देने के लिए पहुंचे तब भी प्रवेश पत्र नहीं मिले। इसके बाद छात्रों ने हंगामा कर दिया। कॉलेज प्रशासन ने यूनिवर्सिटी प्रशासन को इस बात की जानकारी दी। यूनिवर्सिटी प्रशासन ने आनन-फानन में कॉलेज की लॉगिन पर प्रवेश-पत्र डाले। प्रवेश पत्र देरी से मिलने के कारण यहां परीक्षा भी देरी से शुरू हुई।


एग्जाम सेंटर्स
380
नोडल सेंटर्स
33