आगरा। डॉ.भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी की मुख्य परीक्षाओं में मंगलवार को द्वितीय पाली में इटौरा के राजा एसपी सिंह डिग्री कालेज में एक छात्रा को कुलपति ने विशेष अनुमति देते हुए उसका साल बर्बाद होने से बचाया।

बाइक फिसलने से हुए चोटिल

छात्रा किरन कुमारी की बीएससी द्वितीय वर्ष की भौतिक विज्ञान की परीक्षा थी। परीक्षा देने के लिए किरन अपने पिता के साथ बाइक पर कालेज आ रही थी। बारिश के कारण बाइक फिसल गई, जिससे किरन और उसके पिता को काफी चोटें लगीं। जैसे-तैसे पिता-पुत्री परीक्षा केंद्र पहुंचे। तब तक परीक्षा शुरू हुए 40 मिनट बीत चुके थे। परीक्षा प्रभारी अजय दीप सिंह ने नियमानुसार छात्रा को परीक्षा में बैठाने में असमर्थता प्रकट की। छात्रा के पिता ने किसी तरह कुलपति का मोबाइल नंबर लेकर उनसे बात की, अपनी दुर्घटना के बारे में उन्हें अवगत कराया और निवेदन किया कि किसी प्रकार छात्रा को परीक्षा की अनुमति दी जाए। कुलपति प्रो। आलोक राय ने मानवीय आधार पर निर्णय लेते हुए तत्काल परीक्षा प्रभारी को निर्देशित किया कि छात्रा को परीक्षा में बैठाया जाए, उसका समुचित ध्यान रखा जाए। इनसे परीक्षा के बाद प्रार्थना पत्र लेकर प्रक्रिया के तहत विश्वविद्यालय भेज दिया जाए।