टीचर्स से लिया जाएगा शोध को लेकर लेटर

इंटरेंस के बाद सीट के अनुसार जारी होगी कट ऑफ

आगरा। डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी द्वारा जल्द ही पीएसडी रजिस्ट्रेशन के प्रोसेस को शुरू किया जाएगा। संबंधित विभाग की ओर से रजिस्ट्रेशन से पहले टीचर्स से सहमति पत्र मांगा जाएगा, इसके बाद ही इंटरेंस कराया जाएगा।

क्या रहेगी पीएचडी में रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस

यूनिवर्सिटी द्वारा शोध प्रोसेस को पूरा करने से पहले पीएचडी के लिए कमेटी का आयोजन किया जाएगा। कमेटी में सार्वजनिक रूप से विचार-विर्मश किया जाएगा। इसके संबंधित सब्जेक्ट के टीचर्स से सहमति लेटर लिया जाएगा कि वह कितने स्टूडेंट्स को शोध के लिए निर्देशित कर सकते हैं।

प्रोफेसर आठ, एसोशिएट छह

यूनिवर्सिटी मानक के अनुसार एक प्रोफेसर द्वारा आठ लोगों को शोध के लिए गाइड करने का नियम है, वहीं एसोसियेट प्रोफेसर को छह। लेकिन इसके बाद भी सहमति लेटर वह अपनी मर्जी से स्टूडेंट्स की संख्या को तय नियम से घटा सकते हैं।

इंटरेंस एग्जाम के बाद, जारी होगी कट ऑफ

पीएचडी रजिस्ट्रेशन के बाद सभी स्टूडेंट्स के लिए इंटरेंस एग्जाम कंडेक्ट कराया जाएगा। इसके बाद ही सीट के अनुसार कट ऑफ जारी की जाएगी।