-सीआइएसएफ ने पकड़कर पुलिस को सौंपा आरोपित

आगरा: ताजमहल में बच्ची को छूने पर गुरुवार को हंगामा हो गया। बच्ची के परिवार ने इसे बैड टच बताया तो केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) के जवानों ने पर्यटक को पकड़ लिया। बाद में उसे पर्यटन पुलिस को सौंप दिया गया। बच्ची के परिवार द्वारा शिकायत से इन्कार करने पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया है। पुलिस पर्यटक के खिलाफ शांति भंग में कार्रवाई करेगी।

गुरुवार दोपहर मुंबई का एक परिवार ताजमहल देखने आया था। मुख्य मकबरे पर परिवार की छह वर्षीय बच्ची को तेलंगाना के पर्यटक ने छू लिया। इस पर परिवार ने ऐतराज जताया। शोर मचने पर ताजमहल में तैनात सीआइएसएफ के जवान उसे पकड़कर कंट्रोल रूम ले गए। बाद में पर्यटक को पर्यटन पुलिस को सौंप दिया गया। पुलिस मुंबई के परिवार से शिकायत दर्ज कराने को पर्यटन थाना आने को संपर्क करती रही, लेकिन उसने कार्रवाई से इन्कार कर दिया। एसपी सिटी बोत्रे रोहन प्रमोद ने बताया कि बच्ची के परिवार ने शिकायत जरूर की थी, लेकिन उन्होंने कार्रवाई से इन्कार कर दिया। पर्यटक के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।