आगरा(ब्यूरो)। नेशनल हाईवे-19 पर गुरुद्वारा गुरु का ताल के ठीक सामने कट है। इस कट के एक तरफ गुरुद्वारा है, दूसरी तरफ गुरु तेग बहादुर कॉलोनी की ओर जाने का रास्ता है। कॉलोनी की तरफ से आने वाले सर्विस रोड होते हुए कट से सीधा हाईवे पर निकलते हैं। यही हालात गुरुद्वारा गुरु का ताल की तरफ से होती है। इस कट को बंद करने की मांग सालों से की जा रही है। इस कट पर कई हादसे हो चुके हैं। तेज रफ्तार ट्रकों से यहां कई एक्सीडेंट हो चुके हैं।

हादसे रोकने को बंद किए गए कट
इस कट को बंद करने की मांग सालों से हो रही है, लेकिन जनवरी 2021 में एनएचएआई की टीम जब इस कट को बंद करने के लिए पहुंची तो उन्हें लोगों के विरोध का सामना करना पड़ा था। टीम वापस लौट गई थी। जबकि इससे पहले इसी हाईवे पर कामायनी कट, सिकंदरा थाने के सामने का कट, कैलाश मंदिर का कट बंद किया गया था। हादसों को रोकने के लिए ये कट बंद किए गए थे।

एनएच-19 पर बने हैं अवैध कट
वाटर वक्र्स से लेकर सिकंदरा मंडी तक हाईवे पर लोगों ने अवैध कट भी बनाए हुए हैं। लंगड़े की चौकी फुटओवर ब्रिज के पास एनएचएआई ने लोहे की रेलिंग में छह फुट की जगह छोड़ दी है। लोगों ने इसी को रास्ता बना लिया है। लंगड़े की चौकी से कुछ ही दूरी पर दूसरा कट खुला हुआ है। इससे भी पूरे दिन लोगों का आवागमन बना रहता है। तीसरा कट अबुलउला दरगाह के सामने हाईवे पर है। यहां भी रेलिंग खुली छोड़ी गई है।


पुलिस के सामने लगता है जाम
इस कट पर हर रोज जाम लगता है। शनिवार को भी एक्सीडेंट के बाद लगभग सात किलोमीटर लंबा जाम लगा। इस कट पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहते हैं। आसपास रहने वाले लोगों ने बताया कि पुलिस पूरा दिन चालान काटती है। वे जाम खुलवाने या वाहनों को निकालने में ध्यान नहीं देती है।

कट बंद हुआ तो बनाया फुटओवर ब्रिज
प्रभा हॉस्पीटल कट बंद करने के बाद बना था फुटओवर ब्रिज गुरुद्वारा गुरु का ताल के पास ही फुटओवर ब्रिज बनाया गया है। इस ब्रिज का निर्माण कामायनी कट बंद करने के बाद किया गया था। इसका मुख्य उद्देश्य था कि लोगों को पैदल एक सर्विस किया गया था। लोगों को पैदल एक सर्विस रोड से दूसरी तरफ जाने में परेशानी ना हो, इस फुटओवर ब्रिज का इस्तेमाल हो सके।

पहले हो चुकी बड़ी घटनाएं
अक्टूबर, वर्ष 2020
-कंटेनर रात में सोते लोगों पर चढ़ गया था। इस हादसे में छह की मौत हो गई थी।

अगस्त वर्ष 2012
-सुल्तानगंज की पुलिया से पहले अबूउल्लाह चौराहे पर ऑटो में ट्रक ने मारी थी टक्कर, 5 की मौके पर मौत.

वर्ष जुलाई, 2015
-आईएसबीटी के सामने ऑटो में ट्रक की टक्कर से पांच लोगों की मौत हो गई्र तीन घायल हो गए।

नवंबर, 2018
-एक ट्रक ने स्कूटी सवार एक प्ले ग्रुप की डायरेक्टर को टक्कर मारी थी, उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी।

अक्टूबर, 2023
-कुछ दिन पहले इसी कट पर एक ट्रक ने एक स्कूटी सवार को टक्कर मार दी थी। टक्कर से उस व्यक्ति की उपचार के दौरान मौत हो गई।

सितंबर, 2023
-लगभग दो महीने पहले इसी कट पर सुबह के समय तेजी से गुजरते ट्रक ने बाइक सवार को टक्कर मारी थी, जिसमें उसके गंभीर चोटें आई थीं.

दिसंबर, 2023
-एनएच-19 सर्विस रोड पर एक्टिवा सावर युवक को रोडवेज बस ने मारी टक्कर, युवक की हॉस्पीटल में मौत

2 दिसंबर, 2023
-एनएस-19 गुरुद्वारा, गुरु का ताल के सामने कंटेनर ने ऑटो को मारी टक्कर, दुर्घटना में पांच की मौके पर मौत, एक ने उपचार के दौरान तोड़ा दम


हादसे के दौरान जाम लग गया, जो लोग ऑटो में सवार थे उनकी आवाज तक नहीं निकली, लोगों ने ऑटो में फंसे लोगों को बाहर निकला। सात सवारियां थी।
माया देवी, प्रत्यक्षदर्शी

मैं खुद एक ट्रक चालक हूं, जहां हादसा हुआ वहां से बीस मीटर की दूरी पर चाय पी रहा था, अचानक ऑटो सामने आने पर ट्रक चालक ने ब्रेक लगाने की कोशिश की थी।
होशियार सिंह, प्रत्यक्षदर्शी, हिमाचल प्रदेश

नेशनल हाईवे पर शनिवार को एक दुर्घटना हुई, जिसमें पांच लोगों की मौत मौके पर जबकि एक की उपचार के दौरान मौत हुई है।
सूरज राय, डीसीपी सिटी जोन