- शाहगंज के एक मैरिज होम में शादी समारोह के दौरान की फाय¨रग

- पुलिस ने अपनी ओर से दर्ज किया जानलेवा हमले का मुकदमा

आगरा। शादी समारोह में रिवॉल्वर से हर्ष फाय¨रग का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। पुलिस ने मैरिज होम संचालक और बुकिंग कराने वाले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

सोशल मीडिया पर शनिवार को हर्ष फाय¨रग का वीडियो वायरल हो गया। वीडियो में तीन युवक एक रिवॉल्वर को आपस में छीनते दिख रहे हैं। इसके बाद एक युवक उसे लेकर हवा में कई फायर कर देता है। उसके आसपास बच्चे और महिलाएं भी हैं। गोली की आवाज से वे डरे-सहमे से दिख रहे हैं। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई। वीडियो के आधार पर सीओ लोहामंडी चवन सिंह शाहगंज के पथौली स्थित उदय पैलेस पहुंच गए। वहां पूछताछ पर पता चला कि गुरुवार को वहां शादी समारोह हुआ था। शाहगंज के नागेंद्र आर्या के नाम से इसमें बुकिंग कराई गई थी। इसके बाद पुलिस ने अपनी ओर से उदय पैलेस संचालक नगीना सिंह और बुकिंग कराने वाले नागेंद्र आर्या के खिलाफ जानलेवा हमले की धारा में मुकदमा दर्ज कर लिया। सीओ चवन सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज किया गया है। अब आरोपितों की तलाश की जा रही है।