- ग्रामीणों की समस्याओं के निस्तारण के दिए निर्देश

-फतेहाबाद में भाजपा कायकर्ताओं ने सुनी मन की बात

आगरा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' कार्यक्रम को देहात अंचल में ग्रामीणों ने सुना। सांसद राजकुमार चाहर ने इरादतनगर कस्बे में पहुंचकर चौपाल लगाई और मन की बात को सुना।

इरादतनगर: जिला पंचायत सदस्य के पति शशांक शर्मा उर्फ चीनू की ओर से कस्बे में एलईडी टीवी लगाई गई। यहां पहुंचे सांसद राजकुमार चाहर ने ग्रामीणों के साथ प्रधानमंत्री की मन की बात सुनी। इसके बाद उन्होंने ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनके निस्तारण के निर्देश दिए। कहा कि सरकार तमाम कल्याणकारी योजनाएं चला रही हैं। ज्यादा से ज्यादा लोग उनका लाभ लें।

फतेहाबाद: भाजपा की फतेहाबाद नगर मंडल की कार्यसमिति की बैठक पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में हुई। यहां पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री की मन की बात सुनी। मंडल अध्यक्ष नितिन गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बैठक में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ। मंजू भदौरिया के ससुर और पूर्व सांसद डॉ। राजेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष रामकुमार शर्मा, जिला मंत्री बबिता चौहान का स्वागत किया गया। अतिथियों ने मंडल के आगामी कार्यक्रमों की जानकारी ली। यहां मयंक जादौन, अजय जादौन, आनंद गुप्ता, योगेश चौहान, वालेश गुप्ता, राजा भैया गुर्जर, हरि सिंह कर्दम, अवकेश गोलस मौजूद रहे।

फोटो संख्या :27एजीसीडी161 इरादतनगर में किसानों सग सुनी मोदी जी की मन की बात,

27एजीसीडी162, 27एजीसीडी163