आगरा(ब्यूरो)। प्रेस कॉन्फ्रेंस कर डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि लोकसभा चुनाव का नॉमिनेशन प्रोसेस कलक्ट्रेट स्थित न्यायालय कक्षों में संपन्न कराया जाएगा। इसमें आगरा लोकसभा के नॉमिनेशन एडीएम सिटी की कोर्ट में होंगे। फतेहपुरसीकरी लोकसभा के नॉमिनेशन डीएम कोर्ट में होंगे।

टीम का किया गया गठन
इलेक्शन के दौरान खर्च से लेकर अन्य गतिविधियों पर भी नजर रखने के लिए टीम का गठन कर दिया गया है। डीएम ने बताया कि मतदान टोलियों की रवानगी और वापसी लोक आगरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र केलिए नवीन कृषि उत्पादन मंडी समिति, टूंडला रोड, आगरा से होगी। वहीं फतेहपुरसीकरी हेतु कृषि उत्पादन मण्डी समिति, खेरागढ़, आगरा प्रस्तावित की गई है। चुनाव को सुचारू व शान्तिपूर्ण रूप से संपन्न कराने के लिए क्षेत्रीय सेवायोजन कार्यालय, एमजी रोड में एकीकृत कन्ट्रोल रूम की स्थापना की गई है। कं ट्रोल रूम का टॉल फ्र नम्बर-0562-1950 रहेगा।

आगरा लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र

एज ग्रुप वोटर्स
18-19 21343
20-29 302155
85-100 9189
100 प्लस 357
दिव्यांग 7193

फतेहपुर लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र
एज ग्रुप वोटर्स
18-19 26678
20-29 379665
85-100 5887
100 प्लस 147
दिव्यांग 13007 है

पोलिंग सेंटर
1935


नोटिफिकेशन 12 अप्रैल
नॉमिनेशन लास्ट डेट 19 अप्रैल
जांच 20 अप्रैल
नाम वापसी 22 अप्रैल
वोटिंग डे 7 मई
काउंटिंग डे 4 जून


मजिस्ट्रेट तैनात

आगरा
18 जोनल मजिस्ट्रेट
128 सेक्टर मजिस्ट्रेट

फतेहपुरसीकरी
40 जोनल मजिस्ट्रेट
236 सेक्टर मजिस्ट्रेट

कंट्रोल रूम का नंबर
0562-1950