- 31 अक्टूबर से 7 नवंबर तक है वेटिंग

- कोविड के चलते बिना रिजर्वेशन नहीं ट्रैवलिंग

आगरा। फेस्टिव सीजन में ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट लंबी हो गई है। आगरा कैंट से गुजरने वाले सभी ट्रेन में 31 अक्टूबर से 7 नवंबर तक वेटिंग है। ट्रेनों की संख्या बढ़ाए जाने के बाद भी सीट कन्फर्म नहीं हो पा रही है। ट्रेनों में जनरल कोच न होने से लोग बिना रिजर्वेशन कराए ट्रैवल्स नहीं कर सकते हैं। स्थिति ये है कि सभी कैटेगरीज में वेटिंग लिस्ट लम्बी है। न तो स्पेशल ट्रेनों में और न ही क्लोन ट्रेनों में सीट कंफर्म हो पा रही है।

मौजूदा समय में आगरा में चल रहीं 48 ट्रेनें

मौजूदा समय में आगरा में 48 ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। बता दें, त्योहार को देखते हुए रेलवे ने कुछ ट्रेनों में इजाफा किया था। इसमें दैनिक ट्रेनों के साथ साप्ताहिक ट्रेनें भी शामिल हैं। इसके बावजूद भी ट्रेनों में सीट कन्फर्म नहीं हो पा रही है। बता दें कि आगरा से चेन्नई-दिल्ली एक्सप्रेस, कर्नाटक एक्सप्रेस, प्रयागराज- जयपुर एक्सप्रेस, मथुरा- जंक्शन से कोटा देहरादून, आगरा कुरुक्षेत्र एक्सप्रेस, जीटी एक्सप्रेस, तेलंगाना एक्सप्रेस, गोवा एक्सप्रेस, सचखंड एक्सप्रेस, अवध स्पेशल, गोवा एक्सप्रेस, मंगला एक्सप्रेस आदि ट्रेनें संचालित हो रही हैं। नई दिल्ली-तिरुअनंतपुरम स्पेशल ट्रेन में 31 से सात नवंबर तक स्पीलर, फ‌र्स्ट एसी, थर्ड एसी, सेकेंड एसी में पांच से लेकर 44 तक वेटिंग है। नई दिल्ली बंगलूरू सुपरफास्ट ट्रेन में सेकेंड एसी में 31 व 1 नवंबर तक अन्य कैटेगरीज में वेटिंग लिस्ट लम्बी है। वहीं, तेलंगाना एक्सप्रेस में 7 नवंबर तक सीट नहीं है। अवध एक्सप्रेस में भी सीट उपलब्ध नहीं है। जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में सीट उपलब्ध नहीं है। स्लीपर में 110 तक वेटिंग है। अजमेर सियालदाह में स्लीपर में कुछ सीट उपलब्ध हैं। इस बारे में डीसीएम रेलवे एसके श्रीवास्तव ने बताया कि त्योहार तक यही स्थिति रहेगी।