आगरा(ब्यूरो)। होली का त्योहार नजदीक है। फेस्टिवल सेलिब्रेशन के लिए हर कोई अपने घर जाना चाहता है। ऐसे में लंबी दूरी का सफर तय करने के लिए सबसे प्रमुख माध्यम ट्रेन है। लेकिन लंबी दूरी की अधिकतर ट्रेनों में टिकट नहीं मिल पा रहीं हैं। मुंबई, इंदौर, चेन्नई की ओर जाने वाली अधिकतर ट्रेन में एसी से लेकर स्लीपर क्लास तक में जगह नहीं है। मालवा, झेलम और गोवा एक्सप्रेसकी स्लीपर क्लास में लंबी वेटिंग है।

250 से अधिक ट्रेन गुजरती हैं
आगरा कैंट, आगरा फोर्ट स्टेशन, राजा की मंडी समेत अन्य स्टेशनों से रोजाना 250 से अधिक ट्रेनें गुजरती हैं। होली 25 मार्च को है। कामकाजी लोग अपने घरों में त्योहार मनाने जाएंगे। इसके चलते अब टिकट बुक कराने वालों को लंबी वेटिंग चल रही है।

होली के त्योहार पर पैसेंजर्स को दिक्कत न हो इसके लिए स्पेशल ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। इनकी शुरुआत कई रूट पर की गई है।
प्रशस्ति श्रीवास्तव, जनसंपर्क अधिकारी, आगरा रेल मंडल

होली पर मुझे अपने घर मुंबई जाना है। ऑनलाइन एप पर भी चेक किया। स्टेशन की विंडो पर भी गया, लेकिन रिजर्वेशन नहीं मिला। ट्रेनों में वेटिंग काफी है।
रजनीश


इंदौर जाने के लिए रिजर्वेशन चाहिए। लेकिन अभी से ही ट्रेन फुल हो चुकी हैं। परिवार के साथ बिना रिजर्वेशन ट्रेन में सफर बड़ा मुश्किल होगा।
नरेश

मैं आगरा में बैंक में जॉब करता हूं। चेन्नई में अपने घर जाना चाहता हूं। लेकिन ट्रेन में रिजर्वेशन नहीं मिल पा रहा है।
सोमेश