आगरा। लगातार बढ़ती गर्मी और एक हफ्ते से जलापूर्ति न होने से शाहदरा की अमन नगर टीला स्थित मुस्लिम बस्ती की महिलाओं का सब्र बुधवार को जवाब दे गया। आक्रोशित महिलाओं ने हाथों में खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन किया और जल संस्थान के खिलाफ नारेबाजी की।

क्षेत्रीय निवासी नसीमा बेगम ने बताया कि यह पहली बार नहीं, हर बार की कहानी है। गर्मी बढ़ने के साथ ही जल संस्थान की जलापूर्ति भी दम तोड़ने लगती है। प्रेशर कम होना आए दिन की बात हो चुकी है, जिससे कई इलाकों में पानी नहीं पहुंच पाता। शहनाज बेगम का कहना था कि सरकारी सबमर्सिबल से पानी भरना पड़ता है, जिस कारण उन्हें परेशान होना पड़ता है। पहले पानी भरने को लेकर लड़ाई-झगडे़ की नौबत तक बन आती है। प्रदर्शन करने वालों में शाहिस्ता, राविया, मुनिरान, सुनीता, रामवती, रानी, जुबैदा बेगम, शबनम, शाविया बेगम, हीना नाज, शकुंतला आदि शामिल थीं।

विजय नगर सहित 17 स्थलों पर हुए लीकेज

बुधवार को शहर भर में 17 स्थलों पर लीकेज हुए। इनमें प्रमुख रूप से विजय नगर, काला महल, आवास विकास कॉलोनी सेक्टर एक, 15 और 16, गढ़ी भदौरिया, गोबर चौकी, कमला नगर सी ब्लाक, बल्केश्वर रोड, लोहामंडी रोड शामिल हैं।