- शनिवार को 17 स्थलों पर हुए लीकेज, टैंकरों से भेजा गया पानी

आगरा : शनिवार को धाकरान, गोकुलपुरा सहित कई क्षेत्रों में जलापूर्ति ठप रही। पानी न आने से परेशान लोगों ने इसकी शिकायत जल संस्थान के अफसरों से की तब जाकर टैंकरों से पानी भेजा गया। 17 स्थलों पर लीकेज हुए। जीवनी मंडी वाटरव‌र्क्स से 120 और सिकंदरा के दोनों प्लांट 208 एमएलडी पानी की आपूर्ति हुई। एमजी रोड पर सीवर लाइन की मरम्मत के चलते पानी की लाइन भी टूट गई। इससे जलापूर्ति प्रभावित रही।

कई क्षेत्रों में पानी का प्रेशर रहा कमजोर : गोबर चौकी, ओल्ड ईदगाह क्षेत्र में पानी का प्रेशर कमजोर रहा। क्षेत्रीय निवासी वीरेंद्र सिंह ने बताया कि पाइप लाइन बीस साल पुरानी है। आए दिन लीकेज हो जाता है।

गंदे पानी की हुई आपूर्ति : जीवनी मंडी रोड के किनारे स्थित कृष्णा कालोनी, बल्केश्वर रोड के आसपास पांच से दस मिनट तक गंदे पानी की आपूर्ति हुई।

- शनिवार को कई क्षेत्रों में लीकेज की शिकायत मिली थी। टीम भेजकर लीकेज की मरम्मत कराई गई। टैंकरों से पानी भेजा गया।

आरएस यादव, महाप्रबंधक जल संस्थान