आगरा। आगरा स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत जीवनी मंडी वाटरवक्र्स से ताजगंज तक पानी की लाइन बिछाई गई है। यह कार्य ढाई साल पूर्व शुरू हुआ था। छह माह की देरी से अप्रैल के अंतिम सप्ताह में खत्म हुआ। स्मार्ट सिटी की टीम ने पाइप लाइन का ट्रायल शुरू किया। आगरा स्मार्ट सिटी के नोडल अधिकारी ने बताया कि वाटरवक्र्स से हर दिन 50 से 70 एमएलडी गंगाजल मिलेगा। इससे ताजगंज में पानी के प्रेशर की दिक्कत दूर हो जाएगी। पानी के लिए लोगों को परेशान भी नहीं होना पड़ेगा।

संजय प्लेस, खंदारी सहित कई क्षेत्रों में नहीं हुई जलापूर्ति, भेजे गए टैंकर
जल संस्थान की टीम ने हरीपर्वत, एमजी रोड पर 1600 एमएम की सीवर लाइन की मरम्मत शुरू कर दी। यह कार्य रविवार को भी होगा। सीवर लाइन के चलते पानी की लाइन भी डैमेज हो गई है। इसके चलते संजय प्लेस, सूर्य नगर कालोनी, खंदारी और उसके आसपास के क्षेत्रों में जलापूर्ति नहीं हुई। शिकायतों के बाद जल संस्थान की टीम ने टैंकरों से पानी भेजा। पालड़ा झाल बुलंदशहर से आगरा को शनिवार को 290 एमएलडी गंगाजल मिला। जीवनी मंडी वाटरवक्र्स से 130 और गंगाजल प्लांट से 140 एमएलडी पानी की आपूर्ति हुई, जबकि एमबीबीआर प्लांट से 72 एमएलडी की।

- क्षेत्र में आए दिन पानी का प्रेशर कमजोर रहता था। लेकिन नई पाइप लाइन बिछने से भरपूर पानी मिल रहा है। इससे परेशान नहीं होना पड़ रहा। खालिद कुरैशी, ताजगंज

- जर्जर पाइप लाइनों को बदलने से पानी का प्रेशर बेहतर आ रहा है। अब पानी के लिए जूझना नहीं पड़ रहा। पहले पानी के लिए परेशान होना पड़ता था। सूरजमुखी देवी, ताजगंज


स्मार्ट सिटी के तहत ताजगंज के लिए बिछाई गई 1200 एमएम की पाइपलाइन शुरु हो चुकी है। अब लोगों को पानी के लिए भटकना नहीं पड़ेगा।
आरके सिंह नोडल अधिकारी स्मार्ट सिटी आगरा


पहले एरिया में पानी की बहुत दिक्कत थी। लेकिन अब गंगाजल शुरु होने से दिक्कत से छुटकारा मिल सकेगा। भीषण गर्मी में ताजगंज एरिया में पानी की बहुत बड़ी दिक्कत थी। पानी के लिए कई बार आपस में लड़ाई हो चुकी है।
जय भारद्वाज