आगरा(ब्यूरो) । बोदला क्षेत्र में मंगलवार शाम को पानी की आपूर्ति नहीं होगी, सुबह ही पानी भर कर रख लें। सोमवार को दयालबाग क्षेत्र की 34 कॉलोनियों में गंगाजल की आपूर्ति करने की मांग करते हुए स्थानीय लोगों ने खाली बर्तन लेकर प्रदर्शन किया। कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च करने की चेतावनी दी है।

ओवरहेड टैंक की हो रही सफाई
जलकल विभाग द्वारा ओवरहेड टैंक की सफाई की जा रही है। सुबह जलापूर्ति के बाद पश्चिमपुरी पानी की टंकी की सफाई की गई। इससे शाम को पानी नहीं आया। जलकल सचिव वीबी ङ्क्षसह ने बताया कि मंगलवार को बोदला 2 पंङ्क्षपग स्टेशन की टंकी की सफाई की जाएगी। बोदला क्षेत्र की कालोनियों में शाम को पानी की आपूर्ति नहीं होगी। 24 मई को शास्त्रीपुरम और 25 मई को हलवाई की बगीची पंङ्क्षपग स्टेशन ओवरहेड टैंक की सफाई की जाएगी। जिस क्षेत्र में ओवरहेड टैंक की सफाई होगी वहां शाम को जलापूर्ति नहीं होगी। दयालबाग में प्रदर्शन करने वालों में अनीता, सुनीता, प्रेमवती आदि शामिल रहे।


ताजनगरी फेज वन में सड़क पर फैल रहा गंगाजल
गर्मी में लोग पानी के लिए परेशान हो रहे हैं। ताजनगरी फेज वन में लीकेज से सड़क पर गंगाजल फैल रहा है। सोमवार को भी यहां गंगाजल फैलता रहा।

यहां इतने मरीजों को दिया परामर्श

3310::जिला अस्पताल
2717::एसएन मेडिकल कॉलेज
फोटो