आगरा। थाना आगरा कैंट जीआरपी ने चेकिंग के दौरान दो शातिर हथियार तस्करों को दबोच लिया। इस दौरान जीआरपी आगरा कैंट प्रभारी मणिकांत शर्मा ने उनके कब्जे से 32 बोर पिस्टल व 315 बोर का तमंचा मय कारतूस बरामद किया है। बुधवार को सीओ जीआरपी आरके गौतम ने प्रेसवार्ता में इसकी जानकारी दी।

सरकुलेटिंग एरिया से दबोचे

पुलिस महानिदेशक गोपाल गुप्ता के निर्देश पर एसपी रेलवे पीयूष श्रीवास्तव के निर्देशन में जीआरपी आगरा कैंट प्रभारी मणिकांत शर्मा व एसओजी प्रभारी हरिओम सिंह बीती रात आगरा कैंट के सरकुलेटिंग एरिया में नूरी मस्जिद के पास चेकिंग कर रहे थे। सीओ आरके गौतम ने बताया कि चेकिंग के दौरान दो संदिग्ध युवक दिखाई दिए, टीम के टोकने पर दोनों भागने लगे। टीम ने घेराबंदी कर दोनों को दबोच लिया। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम लोकेन्द्र पुत्र अर्जुन निवासी मं नं 66 राम विहार कॉलोनी फेस दो देवरी रोड सदर थाना, आकाश चौहान पुत्र संजीव चौहान निवासी श्रंगारनगर थाना कोतवाली एटा बताया।

पिस्टल के बदले लेने थे 4000

जीआरपी द्वारा पूछताछ में शातिरों ने बताया उन्हें पिस्टल बतौर सेम्पल आगरा कैंट स्टेशन पर एक व्यक्ति को देना था। वह पिस्टल मनिया के एक अज्ञात व्यक्ति द्वारा दी गई थी। इसके ऐवज में हमें चार-चार हजार रुपये मिलने थे। जीआरपी ने मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है।