आगरा। दो दिन की साप्ताहिक बंदी में पहले दिन शनिवार को बाजारों में सन्नाटा रहा। सड़कों पर भी आम दिनों की तुलना में बहुत कम ही लोग दिखे।

बंद रहे शहर के बाजार

अनलॉक के बाद प्रदेश सरकार ने शनिवार और रविवार दो दिन की साप्ताहिक बंदी कर दी है। शनिवार को बंदी का असर दिखाई दिया। जहां सुबह से सड़कों पर हलचल शुरू हो जाती थी, वो बहुत कम रही। सुबह सात बजे से खुलने वाले बाजार बंद थे। प्रमुख बाजार दरेसी, मोतीगंज, रावतपाड़ा, बेलनगंज आदि में सन्नाटा रहा। बाजार बंद होने के चलते लोग भी घरों से नहीं निकले। जिन लोगों को आवश्यक कार्य थे वे ही बाहर निकले। लोगों ने पहले से ही जरूरत के सामान का स्टाक कर लिया था, ऐसे में किसी को परेशानी नहीं हुई। शाम को जरूर सड़कों पर थोड़ी चहल-पहल बढ़ी। रविवार को भी बाजार बंद रहेंगे। सोमवार सुबह सात बजे तक बंदी रहेगी।

मेडिकल और शराब की दुकानों पर रही भीड़

बंदी में आवश्यक सेवाओं के साथ डेरी, मेडिकल और शराब की दुकानें भी खुली रहीं। मेडिकल की दुकानों के बाद शराब की दुकानों पर भीड़ रही। शाम पांच बजे के बाद शराब की दुकानों पर भीड़ बढ़ गई।

आज भी ये सेवाएं रहेंगी जारी

- सब्जी- फल, बेकरी व डेयरी

- अस्पताल, पैथोलॉजी, दवाओं से जुड़ी सेवाएं

- औद्योगिक निर्माण इकाइयां

- ट्रांसपोर्ट सेवाएं

- राशन वितरण प्रणाली के अंतर्गत समस्त प्रतिष्ठान

- कीटनाशक दवा, बीज व खाद की दुकानें- ई-कामर्स, होम डिलीवरी व आबकारी की दुकानें