आगरा(ब्यूरो)। दोनों पक्ष देर-शाम थाना हरीर्पवत पर जमा रहे। मामले में छह नामजद और 20 अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है जबकि एक कर्मचारी को अरेस्ट कर लिया गया है।


कहा सुनी के बाद मारपीट
पुलिस के अनुसार एबीवीपी का राष्ट्रीय कला मंच का प्रांत संयोजक प्रशांत कुमार किसी डिग्री या मार्कशीट के मामले में लॉ विभाग में गए थे, वहां मौजूद कर्मचारी आशीष के साथ उसकी कहा-सुनी हो गई। दोनों एक-दूसरे को गालियां देने लगे। इसके बाद देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। मौके पर भीड़ जुट गई। दोनों ओर से जुटे कर्मचारी और छात्रों को शांत करा दिया गया लेकिन परिसर के बाहर एक बार फिर से दोनों आमने-सामने आ गए।

पुलिस के सामने की कर्मचारी से खींचतान
डॉ। भीमराव अंबेडकर यूनिवर्सिटी कर्मचारी ने बताया कि एबीवीपी के कार्यकर्ताओं ने मिलकर कर्मचारी आशीष को मारना शुरू कर दिया। पहले पटल पर मारा, जहां कर्मचारियों ने विरोध किया। कार्यकर्ताओं ने कहा कि सभी दूर रहें। उसके बाद छात्र बाहर चले गए और अपने साथियों को लेकर आए। सभी छात्र आशीष को फिर यूनिवर्सिटी परिसर में खींच कर ले गए। जहां उसे डंडों से मारा।

कर्मचारी को बचाने पहुंचे साथी
आशीष को बचाने के लिए कर्मचारी भी पहुंचे। छात्रों के हाथ से डंडे छीन लिए। आशीष को पीटने से बचाया। इसी बीच सूचना पर पहुंची पुलिस के सामने भी छात्रों ने कर्मचारी को मारा। दोनों पक्ष थाने पर मौजूद हैं। देर-शाम तक समझौते का प्रयास किया गया। एसीपी हरीपर्वत आदित्य कुमार ने बताया शिकायत दोनों पक्षों ने की है। मामले की जांच की जा रही है।