आगरा(ब्यूरो)। थाना चित्राहाट में रहनेे वाले युवक ने एफबी, इंस्टाग्राम पर सुसाइड का वीडियो पोस्ट किया। इसको गंभीरता से लेते हुए मेटा मुख्यालय, यूएसए ने यूपी पुलिस के सोशल मीडिया सेेल को अलर्ट मैसेज भेजा। युवक द्वारा 25 फरवरी को रात एक बजे मेटा द्वारा सोशल मीडिया सैल, पुलिस मुख्यालय लखनऊ ने आगरा चित्राहाट पुलिस को जानकारी दी। हरकत में थाना पुलिस ने युवक को ढूंढ निकाला।

फेमस होने को किया वीडियो अपलोड
थाना पुलिस ने युवक से बात की तो उसने बताया कि मोटापे की गोलियां खाकर उसने फेमस होने के लिए वीडियो को आत्महत्या करने जैसा रूप दिया था। इसके बाद उस वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया है। इस वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस हरक त में आई।


एक दूसरे से जुडऩे को सोशल मीडिया पर निर्भर
आज के समय में युवा एक दूसरे से जुडऩे के लिए सोशल मीडिया का सहारा ले रहा है। बात अगर युवाओं की करें तो सोशल मीडिया की लत उनके लिए कहीं न कहीं एक खतरा बनकर सामने आ रही है। साइकोलॉजिस्ट डॉ। पूनम तिवारी के अनुसार सोशाल मीडिया युवाओं में आत्महत्या की प्रवृत्ति को बढ़ाने में योगदान कर रहा है। पिछले कुछ सालों में सोशल मीडिया का इस्तेमाल बढ़ा है। इसकी वजह से डिप्रेशन और सुसाइड की भावना भी बढ़ रही है।

कैसे करें अपना सोशल मीडिया एकाउंट सिक्योर
पैरेंट्स सबसे पहले यह जानने कि कोशिश करें कि उनका बच्चा कौन सा प्रोग्राम या ऐप का इस्तेमाल कर रहा है। कुछ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर उम्र से संबंधित पाबंदियां होती हैं लेकिन बच्चे वहां पर भी पहुंच जाते हैं। ऐसे में यह पता होना बेहद जरूरी है कि आपका बच्चा इंटरनेट पर क्या खोज रहा है। बच्चों को ऑनलाइन लाइफ के बारे में दिलचस्पी दिखाएं और उनसे सवाल जवाब करें।


पेरेंट्स बच्चों को करें फॉलो
ऐसे प्रोग्राम को अपनाएं जो वेबसाइट को ब्लॉक कर सकते हों, टाइम लिमिट लगा सकते हो आदि। आपका बच्चा किन किन वेबसाइट पर जा रहा है उस पर नजऱ रखें और वह ऑनलाइन किससे बात कर रहा है इस पर भी नजऱ रखें। बच्चा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म चला रहा हो उसे फालो करें।

बच्चों को सही गलत की दें जानकारी
बच्चों को समझाएं कि सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट करना सही है और क्या गलत है। ऑनलाइन पोस्ट हमेशा के लिए ऑनलाइन रहती हैं। आपके बच्चे को ऐसा कुछ भी पोस्ट नहीं करना चाहिए जो वह नहीं चाहेगा कि माता-पिता या शिक्षक उसे देखें या पढ़ें। लोग यह नियंत्रित नहीं कर सकते हैं कि दूसरे उनके बारे में क्या पोस्ट करते हैं। उन्हें समझाएं कि जो फोटो या जानकारी सोशल मीडिया पर रहती है वह सालों बाद उन्हें परेशान कर सकती हैं।


मोटापे की गोलियां खाकर युवक ने फेमस होने के लिए सोशल मीडिया पर आत्महत्या का वीडियो वायरल किया था। वीडियो अपलोड होने के बाद हरकत में आई पुलिस ने युवक से पूछताछ की, उसने बताया कि फेमस होने के लिए ये किया है। उस पर कार्रवाई की जा रही है।
सोमेन्द्र मीणा, पुलिस उपायुक्त पूर्वी