आगरा(ब्यूरो)। ताजमहल की 500 मीटर की परिधि में सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर बाहरी वाहनों के प्रवेश पर प्रतिबंध लागू है। स्थानीय निवासियों के लिए वाहन पास की व्यवस्था है। टूरिस्ट्स के लिए शिल्पग्राम और अमरूद का टीला पार्किं ग से बैटरी कार संचालित की जाती हैं। एडीए ने यह व्यवस्था आउटसोर्स कर रखी है। शनिवार को ही 40 बैटरी कारों को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रो। एसपी ङ्क्षसह बघेल ने हरी झंडी दिखाई थी। फॉरेन टूरिस्ट्स के लिए बैटरी कार की सुविधा फ्री है, जबकि इंडियन टूरिस्ट्स के लिए 20 रुपए का टिकट निर्धारित है।

टिकट देने को कहा गया
सोमवार सुबह ताजमहल जाने के लिए जब टूरिस्ट्स के साथ गाइड बैटरी कार में बैठे, तो उन्हें टिकट लेने को कहा गया। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में गाइड कर्मचारियों से टिकट के बारे में सवाल करता नजर आ रहा है। कर्मचारी ठेकेदार के निर्देश का हवाला देकर टिकट लेने को कह रहा है। एप्रूव्ड टूरिस्ट गाइड्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शम्सुद्दीन और टूरिस्ट गाइड्स वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष दीपक दान ने एडीए उपाध्यक्ष अनिता यादव से मुलाकात कर समस्या से अवगत कराया।

गाइडों से बैटरी कार का किराया लेने का उन्होंने कोई आदेश जारी नहीं किया है। वह इसकी जांच कराएंगी कि आखिर गाइडों से किराया कैसे लिया जा रहा है।
-अनिता यादव, एडीए उपाध्यक्ष

प्रशासन गाइडों से अतिथियों के लिए सेवा लेता है। लेकिन उन्हें कोई भुगतान नहीं किया जाता। बैटरी कार का किराया लेना बंद नहीं किया गया तो हड़ताल पर विचार किया जाएगा।
-शम्सुद्दीन, अध्यक्ष एप्रूव्ड टूरिस्ट गाइड्स एसोसिएशन

अमेरिकी पर्यटक को लपके ने ताजमहल घुमाया!
आगरा: अमेरिकी टूरिस्ट आर। क्लार्क कूपर की सुरक्षा से खिलवाड़ का मामला सामने आया है। सोशल मीडिया में एक एंपोरियम में कूपर के साथ खड़े व्यक्ति का फोटो वायरल हो रहा है। फोटो में नजर आ रहे व्यक्ति को लपका बताया जा रहा है। कूपर अमेरिका में सैन्य-राजनीतिक मामलों के सहायक सचिव रह चुके हैं। वह 2021 में रिटायर्ड हो चुके हैं। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद ने बताया कि कूपर के ताजमहल भ्रमण के लिए कोई प्रोटोकाूल जारी नहीं हुआ था। एंपोरियम में कूपर के साथ खड़े व्यक्ति का उन्हें ताजमहल का भ्रमण कराने का कोई फोटो नहीं है, जिससे यह कहा जा सके कि उसने ही ताजमहल का भ्रमण कराया था। पुलिस जांच कर रही है।

पर्यटन पुलिस ने पकड़े 10 लपके
आगरा। पर्यटन पुलिस ने ताजमहल के आसपास सक्रिय लपकों के विरुद्ध सोमवार को अभियान चलाया। शिल्पग्राम बैरियर और पुरानी मंडी चौराहा के नजदीक पर्यटकों को घेरते 10 लपकों को पकड़ा गया। सभी को शांतिभंग की धारा में पाबंद किया गया है। एसीपी ताज सुरक्षा सैयद अरीब अहमद के नेतृत्व में पर्यटन पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लपकों को पकड़ा। इनमें ताजगंज के कोलिहाई का अर्जुन, असद गली का गौरव, हरजूपुरा का गौरव, टीला मट्टामल तांगा स्टैंड का देवेंद्र, एमपी पुरा गुम्मट का विष्णु, कटरा उमर खां का माजिद, ताजगंज का सूरज कुशवाह, तुलसी चबूतरा पुरानी मंडी का प्रमोद, सुल्तानपुर आगरा कैंट का शहबाज और पिनाहट के विहारी मनोना का नीरज शामिल थे।