कल 105 केंद्रों में होगी खंड शिक्षाधिकारी प्रारंभिक परीक्षा-2019

- एमजी रोड पर बसों का होगा संचालन, एक घंटा पहले केंद्रों पर पहुंचना होगा

आगरा। लोक सेवा आयोग की खंड शिक्षाधिकारी प्रारंभिक परीक्षा-2019 रविवार को शहर के 105 केंद्रों पर होगी। बिना मास्क वाले परीक्षाíथयों को केंद्रों में प्रवेश नहीं मिलेगा। छह फीट की शारीरिक दूरी का पालन करना होगा, जबकि स्कूलों को सेनेटाइज करवाया जाएगा।

परीक्षार्थियाें को नहीं रोका जाएगा

शुक्रवार को आगरा कॉलेज स्थित गंगाधर शास्त्री भवन में बैठक आयोजित की गई। 36 सेक्टर और 105 स्टेटिक मजिस्ट्रेटों को प्रशिक्षण दिया गया। एडीएम सिटी डॉ। प्रभाकांत अवस्थी ने बताया कि एमजी रोड पर बसों का संचालन पूर्व की तरह ही होगा। बंदी के बाद भी परीक्षाíथयों को नहीं रोका जाएगा। परीक्षा दोपहर 12 से दो बजे तक होगी। परीक्षाíथयों को सुबह 11 बजे केंद्रों में पहुंचने के लिए कहा गया है। विशेष चेकिंग के बाद ही प्रवेश मिलेगा। प्रारंभिक परीक्षा में 48 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे।