- शासन से मिले आदेश के बाद किया जा रहा अमल

- जमातियों द्वारा की गई थी र्निसंग स्टॉफ से अभद्र टिप्पणी

आगरा। शासन से मिले आदेश के बाद जिले के सभी क्वारंटीन सेंटर्स से महिला सुरक्षार्किमयों के साथ स्टाफ नर्स को हटाया गया है। क्वारंटीन सेंटर्स में बैठे लोगों की ओर से अभद्र टिप्पणी करने की शिकायतें मिल रहीं थी, जिसके चलते र्निसंग स्टाफ के साथ महिला कांस्टेबल्स को भी वहां से हटाने के निर्देश दिए हैं।

क्वारंटीन किए गए जमातियों की देख-रेख में महिला र्निसंग स्टाफ को लगाया गया है। इसके साथ ही मुख्य गेट पर पुरुष कांस्टेबल्स के साथ महिला सुरक्षार्किमयों की भी तैनाती की गई है। हाल ही में जमातियों द्वारा कई क्वारंटीन सेंटर्स पर र्निसंग स्टाफ से अभद्र भाषा का प्रयोग किया गया था। इसकी शिकायत शासन से की गई थी। मामला संज्ञान में आने के बाद मुख्यमंत्री ने इस संबंध में आदेश जारी करते ऐसे लोगों पर कार्रवाई करने की बात कही थी। शासन से मिले निर्देशों के अनुसार जनपद में बने क्वारंटीन सेंटर्स से महिला सुरक्षार्किमयों के साथ र्निसंग स्टाफ की ड्यूटी हटाई गई है। एसएपी बबलू कुमार ने बताया कि इस संबंध में शासन से मिले आदेशों को पालन किया गया है।