रोज हजारों लोग करते हैं सफर
शहर में विभिन्न कंपनियों की कैब सर्विस अवेलेबल है। रोज हजारों की संख्या में लोग इस सर्विस का यूज करते हैं। ऐसे में इस सर्विस को सेफ बनाने पर प्रशासन का जोर है। इसके लिए कैब में पैनिक बटन इंस्टॉल किए जा रहे हैं। इसके साथ ही सीसीटीवी भी लगाए जा रहे हैं। जिससे सफर के दौरान पैसेंजर खुद को सेफ महसूस करें। किसी भी अप्रिय घटना पर मदद के लिए पैनिक बटन दबा सकें।

कैब चलाने से पहले जरूरी होगा करेक्टर सर्टिफिकेट
कैब ड्राइवर के लिए अब करेक्टर सर्टिफिकेट मेंडेटटरी कर दिया गया है। अब कैब चलाने से पहले अपना करेक्टर सर्टिफिकेट ड्राइवर को बनवाना होगा। इसके बिना ड्राइवर कैब नहीं चला सकेगा। इसको लेकर भी दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।

सिटी बस में लगाए गए कैमरे
तीन महीने के दौरान मंडल में ऑटो के 571 नए परमिट जारी और 105 वाहनों के निरस्त किए गए। सिटी बसों को डिजीटल सर्विलांस से लैस किया गया है। बुधवार को कमिश्नर रितु माहेश्वरी की अध्यक्षता में रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी की बैठक हुई। जिसमें डीएम भानु चंद्र गोस्वामी, उप परिवहन आयुक्त मयंक ज्योति, संभागीय परिवहन अधिकारी अरुण कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक रोडवेज बीपी अग्रवाल समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया सभी सिटी बसों में सीसीटीवी कैमरे लग चुके हैं। अब सभी कैब में सीसीटीवी व पैनिक बटन लगाए जाने की प्रक्रिया जारी है।

ऑटो के नए परमिट जारी करने पर रोक
प्राधिकरण ने तीन महीने के दौरान मंडल में ऑटो के 571 नए परमिट जारी किए और 382 का नवीनीकरण किया गया। जबकि 105 परमिट निरस्त किए गए। बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में परमिट वाले ऑटो के शहरी क्षेत्र में चलने की शिकायतों पर उनके रूटों की स्थिति पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने को कहा। रिपोर्ट के तैयार होने तक ऑटो के नए परमिट जारी करने पर रोक लगाने का निर्णय किया गया।
-----------------
बैठक में हुए महत्वपूर्ण निर्णय
- जो वाहन नहीं चलाना चाहते उनके परमिट निरस्त कर वेटिंग लिस्ट तैयार की जाए।
- नगर निगम सीमा में जिन ऑटो के परमिट निरस्त किए गए हैं और उन्होंने नवीनीकरण को आवेदन नहीं किया है। उनके परमिट निरस्त किए जाने व नवीनीकरण को पूर्व में आवेदन कर चुके लोगों को एक महीने का समय देते हुए संबंधित सभी प्रक्रिया पूरी कराई जाए।
- फिरोजाबाद- जलेसर वाया रियावली के मार्गों पर चार निजी वाहनों को संचालित करने की स्वीकृति दी गई।