आगरा(ब्यूरो) कोरोना की तीसरे कहर की ट्रांसमिशन चेन ब्रेक करने के निर्देश जारी किए गए हैं। ट्रैफिक पुलिस को कोविड गाइड लाइन की अनदेखी करने वालों के चालान करने के आदेश दिए हैं। ऐसे में साल के पहले दिन सार्वजनिक स्थानों पर खड़े लोग नियमों की अनदेखी करते नजर आए। दैनिक जागरण आईनेक्स्ट द्वारा न्यू ईयर के पहले दिन कोरोना की गाइड लाइन को लेकर स्मारक और सार्वजनिक स्थानों पर रियलिटी चेक किया गया, जिसमें कुछ एक लोग ही मास्क लगाकर कोविड गाइड लाइन का पालन करते नजर आए, जबकि सैकड़ों की संख्या में नियमों की अनदेखी की जा रही थी, एक्सपर्ट के अनुसार लोगों की यही लापरवाही तीसरी लहर का कारण बन सकती है।

1.20 बजे
सिकंदरा स्मारक के बाहर नो मास्क
न्यू ईयर के पहले सिकंदरा चौराहे से लेकर स्मारक के बाहर सैकड़ों की संख्या में महिला, पुरुष और बच्चों की भीड़ देखी गई, जिसमें से बहुत कम लोगों ने मास्क पहना था। भारी संख्या में लोग बिना मास्क के नजर आए। बच्चों के साथ पेरेंट्स भी सिकंदरा स्मारक भ्रमण पर पहुंचे, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया गया। जबकि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना गाइड लाइन का पालन कराने के स्पष्ट आदेश दिए गए हैं।

2.10 बजे
एमजी रोड पर कोविड प्रोटोकाल नजरदांज
शहर के प्रमुख बस स्टैैंड आईएसबीटी पर यूपी सहित आसपास के कई राज्यों से बसें आती हैैं। बड़ी संख्या में पैसेंजर्स पहुंचते हैं। यहां पर पैसेंजर्स कोरोना गाइडलाइन का पालन करते नहीं दिखे। मास्क पहनना लोगों को अभी उलझन भरा समझ रहे हैैं। शारीरिक दूरी का भी लोग पालन नहीं कर रहे हैं। यहां पर कोरोना गाइडलाइन को साइडलाइन किया जा रहा है। पब्लिक की यही लापरवाही रही तो ओमिक्रोन को आगरा आने में समय नहीं लगेगा।

2.45 बजे
राजामंडी मार्केट में बिना मास्क के लोग
शहर के व्यस्ततम मार्केट राजामंडी में शनिवार को घर से खरीदारी के लिए निकले लोग कोरोना गाइड लाइन की अनदेखी करते नजर आए। सुबह से ही राजामंडी मार्केट में लोग भीड़ में एक-दूसरे से बिना मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग के खरीदारी करते नजर आए। जिसमें कुछ एक लोगों ने ही मास्क लगाया था। जबकि अधिकतर लोग कोरोना की गाइड लाइन की धज्जियां उड़ाते देखे गए।

3.19 बजे
नहीं जुर्माने का डर
न्यू ईयर के पहले दिन घरों से निकले लोग सार्वजनिक स्थलों पर कोविड गाइड लाइन को नजरदांज करते नजर आए। वहीं एमजी रोड पर भी बड़ी संख्या में नियमों की अनदेखी की गई। एमजी रोड पर भी लोग बिना मास्क के नजर आए, जबकि एमजी रोड पर हर चौराहे पर पुलिस मुस्तैद रहती हैं, एसएसपी सुधीर कुमार द्वारा नियमों की अनदेखी करने वालों का चालान करने के आदेश दिए गए हैं।

सन्नाटे में सख्ती
एक ओर कोरोना की रोकथाम के लिए नाइट कफ्र्यू लगा दिया गया है। रात में ग्यारह बजे के बाद रोड पर नजर आने पर पुलिस नियमों का पालन करवा रही है। लेकिन दूसरी ओर कोरोना से बचाव के नियमों को लोग दिन में गंभीरता से नहीं लिया जा रहा है। लोग मास्क लगाने में लापरवाही बरत रहे हैं। इससे कोरोना संक्रमण का खतरा बढ़ सकता है, वहीं थर्ड वेव भी फैल सकती हैं।

क्या कहते हैं एक्सपर्ट
एक्सपर्टस का कहना है कि शहर में फिलहाल कोरोना के केस कम हैैं, लेकिन खतरा बराबर बना हुआ है। इसलिए पब्लिक कोरोना गाइड लाइन की अनदेखी बिल्ुकल न करे। लोगों की अनदेखी तीसरी लहर का खतरा बन सकती है।

कोविड प्रोटोकाल को फॉलो करें
-मास्क के साथ घर से निकलें लोग
-आसपास फिजिकली डिस्टेंस का करें पालन
-नाइट कफ्र्यू में इमरजेंसी में दी गई राहत
-वाहनों में भी नियमों का करें पालन

कोरोना की गाइड लाइन का पालन नहीं करने वालों से जुर्माना वसूल किया जाएगा। इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस को दिशा निर्देश दिए गए हैं। रोजाना ऐसे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है, जो रुल्स फॉलो नहीं कर रहे हैं।
सुधीर कुमार सिंह, एसएसपी

वर्जन
कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। अगर जारी गाइड लाइन की अनदेखी की जाती है तो इससे खतरा बढ़ सकता है। सभी लोगों को मास्क पहने के साथ शारीरिक दूरी का पालन करना होगा।
डॉ। अरुण श्रीवास्तव, सीएमओ