प्रयागराज ब्यूरो । दस किलो आटा को लेकर जमकर बवाल हो गया। आटा लौटाने आए अधिवक्ता ने जब शिकायत की तो बवाल शुरू हो गया। जनरल स्टोर संचालक के बेटे ने अधिवक्ता को जान से मारने की धमकी दी, गाली गलौच की। वहां मौजूद लोगों ने बीच बचाव किया। इसके बाद मामला थाने पहुंच गया। अधिवक्ता ने जनरल स्टोर संचालक के बेटे के खिलाफ थाने में तहरीर दी। तहरीर लेकर शिवकुटी पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है।
ये है मामला
शिवकुटी थाना एरिया के बद्री आवास योजना रसूलाबाद में अंकित राय रहते हैं। अंकित राय हाईकोर्ट में वकालत करते हैं। अंकित राय ने अभिनव जनरल स्टोर से दस किलो आटा खरीदा। घरवालों ने बताया कि आटा ठीक नहीं है। इस पर अंकित राय दस किलो आटा लौटाने के लिए दुकान आए। अंकित के साथ उनकी तीन वर्षीय भांजी भी थी। दुकान पर संचालक अशोक चौरसिया का बड़ा बेटा था। अंकित ने आटा खराब होने की बात कही। जिस पर बवाल हो गया। दुकान संचालक के बेटे ने अंकित से अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर गाली गलौच करने लगा। अंकित को जान से मारने की धमकी दी। हंगामा होने पर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। इस मामले में अंकित ने शिवकुटी थाने में तहरीर दी। जिस पर दुकान संचालक के बेटे के खिलाफ केस दर्ज कर किया गया है।
- # P