प्रयागराज (ब्‍यूरो)। हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव का रंग अधिवक्ताओं पर चढऩे लगा है। दो दिन में ही हाई कोर्ट बार के चुनाव के लिए 124 नामांकन हो चुके हैं। जबकि अभी दो दिन शेष बचे हैं। मंगलवार तक 403 नामांकन पत्र बिक चुके हैं। इतनी बड़ी संख्या में नामांकन पत्रों की बिक्री से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस बार हाई कोर्ट बार का चुनाव बेहद रोचक होगा। प्रत्याशी अपने प्रचार में जुट गए हैं।
हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव चढऩे लगा है। नामांकन पत्रों की बिक्री के साथ ही नामांकन भी जारी है। सोमवार को नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है। सोमवार को पहले दिन अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, वरिष्ठ उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव प्रशासन, संयुक्त सचिव लाइब्रेरी, संयुक्त सचिव प्रेस, संयुक्त सचिव महिला, कोषाध्यक्ष एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए 23 नामांकन हुए। जबकि दूसरे दिन मंगलवार को नामांकन की संख्या 101 पहुंच गई। वहीं, अभी नामांकन पत्रों की बिक्री जारी है। मंगलवार को नामांकन पत्र बिक्री की संख्या 403 पहुंच गई।

नामांकन रद करने की चेतावनी
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन की इलेक्शन कमेटी ने चुनाव प्रचार में सावधानी बरतने की अपील की है। चुनाव अधिकारी विनोदकांत श्रीवास्तव, वरिष्ठ तिवारी की ओर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि नामांकन के पहले दिन चुनाव समिति ने देखा कि काफी तेज आवाज में प्रचार प्रसार किया जा रहा है। पोस्टर बैनर के साथ प्रत्याशी अपने समर्थकों के साथ रहे। ऐसी परिस्थिति में आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों का नामांकन रद किया जा सकता है।

उपाध्यक्ष पद के लिए नामांकन
हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के चुनाव में उपाध्यक्ष पद के लिए अमरजीत सिंह मुन्ना ने नामांकन किया। नामांकन में शैलेंद्र कुमार राय, बृजेशचंद्र त्रिपाठी, हरी शुक्ला, अभिषेक तिवारी, दिलीप गोस्वामी, सुनील दुबे, आद्याशंकर चतुर्वेदी, फूल सिंह, पंकज द्विवेदी, हरिकेशव, आजाद सिंह, अवधेश शुक्ला आदि अधिवक्ता शामिल रहे.े