prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: लोक सेवा आयोग ने एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती के अन्तर्गत 13 विषयों के सफल अभ्यर्थियों को अपने डॉक्यूमेंट की जांच कराने के लिए फिर से मौका दिया है। आयोग की ओर से एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2018 के सफल अभ्यर्थी निर्धारित तिथि तक अपने एजूकेशनल डाक्यूमेंट को वेरीफिकेशन करा ले। निर्धारित तिथि तक वेरीफिकेशन नहीं कराने वाले अभ्यर्थियों का अभ्यर्थन निरस्त कर दिया जाएगा। आयोग की ओर से वेरीफिकेशन के लिए नई तिथियों की घोषणा कर दी है।

13 विषयों का जारी हो चुका है रिजल्ट

लोकसेवा आयोग की ओर से एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती परीक्षा 2018 के तहत 29 जुलाई 2018 को 15 विषयों की लिखित परीक्षा कराई थी। इसमें 13 विषयों का रिजल्ट जारी हो चुका है। जबकि हिंदी व सामाजिक विज्ञान का रिजल्ट पेपर लीक होने के मामले में अटका है। जिन विषयों का रिजल्ट जारी हो चुका है, उनके सफल अभ्यर्थियों के डाक्यूमेंट के वेरीफिकेशन की प्रक्रिया 13 जुलाई से शुरू हो रही है।

इसका रखें ख्याल

परीक्षा नियंत्रक अरविंद कुमार मिश्र ने बताया कि जिन चयनित अभ्यर्थियों के अंक पत्र व प्रमाण पत्र में नाम, जन्म तारीख में भिन्नता है उन्हें नोटरी शपथ पत्र मूल रूप से प्रस्तुत करना होगा।

ऐसे चलेगा सत्यापन का सिलसिला

13 जुलाई

11 से एक बजे तक अंग्रेजी महिला-पुरुष

2.30 से पांच बजे तक जीव विज्ञान

14 जुलाई

11 से एक बजे तक गणित महिला-पुरुष

2.30 से पांच बजे तक कला

15 जुलाई

11 से एक बजे तक कंप्यूटर महिला-पुरुष व संस्कृत महिला-पुरुष

2.30 से पांच बजे तक विज्ञान पुरुष, शारीरिक शिक्षा महिला-पुरुष

16 जुलाई

11 से एक बजे तक गृह विज्ञान महिला, संगीत महिला-पुरुष, उर्दू महिला-पुरुष, कृषि व वाणिज्य पुरुष