1244

केस सामने आ चुके हैं आठ दिन में

465

लोगों ने आठ दिन में दी कोरोना को मात

57

कोरोना संक्रमित अब तक गंवा चुके जान

134

नए केस सामने आये सोमवार को संक्रमण

1467

संक्रमितों का अब भी चल रहा है इलाज

826

लोगों का चल रहा है घर पर इलाज

1846

लोगों का चालान सोमवार को मास्क न लगाने पर हुआ

पब्लिक प्लेस पर जुट रही भीड़ से खतरा बढ़ने का अंदेशा

मास्क पहने बिना पब्लिक प्लेस पर निकलने वाले बढ़ा रहे हैं खतरा

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: जांच का दायरा बढ़ा तो संक्रमितों की संख्या बढ़ गयी। पिछले आठ दिनों में हर दिन सौ से ज्यादा संक्रमित सामने आये हैं। इसके बाद भी पब्लिक इसे लेकर गंभीर नहीं है। सोमवार को रक्षा बंधन पर्व था। इस मौके पर भी मिठाई की दुकान पर ऐसी भीड़ उमड़ी जैसे किसी को कोरोना की चिंता ही न हो। पब्लिक के लापरवाह रवैये की गवाही देता है पुलिस की तरफ से बिना मास्क लगाने घर से निकलने पर किये जाने वाले चालान का डाटा। अकेले सोमवार को 1846 लोगों का चालान मास्क न लगाने पर किया गया।

रिकवरी रेट 40 फीसदी के नीचे

कोरोना टेस्टिंग बढ़ने के साथ ही जिले में लगातार कोविड 19 के पेसेंट की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। लेकिन अच्छी बात ये है कि कोरोना से चल रही जंग में जीत दर्ज करने वालों का रिकवरी रेट भी काफी अच्छा है। सोमवार को जिले में कोविड के कुल 134 नए मामले दर्ज किए गए है। जबकि कोरोना से सोमवार को 51 साल की एक महिला समेत 61 साल के बुजूर्ग की मौत हो गई। वहीं कोरोना का मात देने वाले 69 लोगों को सोमवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किया गया। यह एक दिन का डाटा है। आठ दिन के औसत से आंकलन किया जाय तो रिकवरी रेट 40 फीसदी से नीचे चल रहा है। यह प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है।

शहर-देहात सब जगह मिल रहे केस

कोरोना के साथ अब एक अच्छा तथ्य जो सामने आया है उसके मुताबिक शहर के साथ देहात एरिया में भी लोग सेल्फ इनीशिएटिव लेकर जांच के लिए प्रेरित हो रहे हैं। इसी का नतीजा है कि शहर के साथ ही देहात एरिया में भी केस सामने आ रहे हैं। खास बात यह है कि अब भी केसेज की संख्या शहरी क्षेत्र में ज्यादा है। शहर का अब कोई भी वार्ड ऐसा नहीं बचा है जिसमें कोई कोरोना संक्रमित न मिला है।

यहां हो रही एंटीजन किट से जांच

पीएचसी दारागंज

नंद किशोर इंटर कॉलेज धूमनगंज

अर्नी मेमोरियल इंटर कॉलेज स्टेनली रोड

मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज अटाला करेली

एडीसी कीडगंज शाखा

एडीसी बेनीगंज शाखा

केपी इंटर कॉलेज

गांधी इंटरमीडिएट कॉलेज शेरडीह झूंसी

प्राथमिक पूर्व माध्यमिक बालिका विद्यालय फाफामऊ

बेथनी कांवेंट स्कूल नैनी

एमएनएनआईटी परिसर

ट्रूनाट से कराइए जांच

कोविड की ट्रूनाट मशीन से जांच शहर में तीन जगह उपलब्ध है

इनमें से दो जगह सरकारी और एक जगह प्राइवेट हॉस्पिटल में इस मशीन से जांच की जा रही है।

इस मशीन में भी जल्द रिजल्ट सामने आ जाता है। वर्तमान में काल्विन और एसआरएन हॉस्पिटल में ट्रूनाट मशीन से कोरोना की जाचं की जा रही है।

सिविल लाइंस के वात्सल्य हॉस्पिटल में भी इस मशीन के जरिए कोरोना की जांच हो रही है।

चार जगह आरटीपीसीआर जांच

लोग चाहें तो आरटीपीसीआर मशीन से भी जांच करा सकते हैं।

एसआरएन हास्पिटल के अलावा तीन प्राइवेट लैब लाल पैथ लैब, पैथकाइंड और एसआरएल में भी जांच की जा रही है।

तीनों जगहों पर जांच की फीस ढाई हजार निर्धारित है। जांच रिपोर्ट आने में मिनिमम 48 घंटे का समय लगता है।

एसआरएन हॉस्पिटल में भी जांच नि:शुल्क है लेकिन रिपोर्ट आने में देरी की शिकायत मिलती रहती है।

ये लक्षण दिखें तो कराएं जांच

खांसी

बुखार

सांस लेने में तकलीफ

स्वाद और गंध का अहसास न होना

घर से निकलें तो सावधानियां बरतें

सेनेटाइजर अपने साथ लेकर चलें

किसी भी ऐसे स्थान से दूरी बनाएं जहां भीड़ हो

दो लोगों के बीच कम से कम तीन फिट की दूरी जरूर मेंटेन करें

मास्क अनिवार्य रूप से पहनें

मास्क से मुंह और नाक पूरी तरह से कवर करके रखें

जांच की संख्या बढ़ने से केस ज्यादा सामने आने लगे हैं। अब पब्लिक प्लेसेज पर सोशल डिस्टेंस मेंटेन करना और मास्क लगाना अनिवार्य है। पब्लिक प्रिकॉशन लेकर खुद के साथ अपने परिवारवालों को सुरक्षित रख सकती है। कोई लक्षण दिखे तो जांच जरूर कराएं।

डॉ। मेजर गिरिजाशंकर बाजपेई,

सीएमओ प्रयागराज