- औद्योगिक थाना क्षेत्र में पेड़ से टकराई अनियंत्रित बस

- घटना में 15 पैसेंजर हुए घायल, कराए गए भर्ती

>NAINI(3Dec,JNN): औद्योगिक थाना क्षेत्र के बेंदो गांव में इलाहाबाद से मेजा जा रही सवारियों से भरी बस बुधवार की सुबह अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई, जिससे क्भ् लोग घायल हो गए। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जुट गए और घायलों को बस से बाहर निकाला गया। स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों को इलाज के लिए एसआरएन भेजा, जबकि अन्य क्फ् घायल यात्रियों का पास के एक निजी अस्पताल में इलाज करवाया गया।

नीम के पेड़ से टकराई

घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के बेंदो गांव के समीप इलाहाबाद-मेजा रोड की है। सुबह आठ बजे इलाहाबाद से मेजा के लिए निकली बस बेंदो गांव पहुंची ही थी कि अचानक अनियंत्रित हो गई और सड़क किनारे नीम के पेड़ से जा टकराई। जिससे बस के सामने का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया और बस में सवार क्भ् यात्री घायल हो गए। घटना की खबर फैलते ही क्षेत्र में हड़कंप मच गया। मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने बस में फंसे यात्रियों को बाहर निकाल पुलिस की सहायता से क्षेत्र के निकट स्थित अस्पतालों में घायलों का इलाज करवाया। जिनमें गणेश तिवारी (फ्0) निवासी मेजा, नारायण राव (फ्ख्) निवासी मेजा, श्याम बहादुर (ख्8) निवासी हंडिया, राकेश श्रीवास्तव (ख्क्) निवासी कौंधियारा, पवन यादव (क्म्) निवासी डीहा मुंगारी, राधा गुप्ता (फ्ख्) निवासी नैनी, राजेश पाल (फ्7) निवासी भंडरा नैनी, विमला देवी (ब्7) निवासी नैनी, केशव प्रसाद (भ्ब्) मेजा, हरिलाल (ब्0) निवासी कौंधियारा, दीनदयाल (म्ब्) निवासी करछना, शिवम सिंह (क्9) निवासी दारागंज, रामचंद्र (ख्ख्) निवासी करछना शामिल हैं।

इनको भेजा गया एसआरएन

जबकि गंभीर रूप से घायल दो यात्रियों मानवेंद्र कुमार मिश्र (ख्ख्) पुत्र अखिलेश कुमार मिश्र निवासी कोलकम थाना लालगंज मिर्जापुर व राम दर्शन शुक्ला (ख्भ्) पुत्र शिवशंकर शुक्ला निवासी ऊंचाडीह मांडा को एसआरएन हॉस्पिटल भेज दिया गया। जहां इनकी हालत अभी नाजुक बनी हुई है। थानाध्यक्ष औद्योगिक क्षेत्र उमाशंकर शुक्ल ने बताया कि बस चालक को पकड़ने की कोशिश की जा रही है। घटना का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है।