प्रयागराज ब्यूरो । कुल दो दिनों में बीस में सत्रह स्वर्ण पदक प्रयागराज के नाम रहा। जिले के खिलाडिय़ों को यह सफलता कानपुर में आयोजित 33-वीं उत्तर प्रदेश राज्य कैनोइंग चैंपियनशिप में मिली। इस तरह दूसरे व अंतिम दिन प्रयागराज के खिलाडिय़ों का जलवा कायम रहा। दस में आठ पदक स्वर्ण पदक जीतकर खिलाड़ी दूसरे दिन भी बढ़त बनाए रखे। इतना ही नहीं, पहले दिन नौ स्वर्ण पदक स्वर्ण पदक जीतने वाले जिले के खिलाडिय़ों ने सोमवार को कैनोइंग-1 पुरुष वर्ग में अखिल शर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने स्वर्ण पदक की जीत से दिन की शुरुआत की।

प्रतापगढ़ व कौशाम्बी भी जीता पदक
प्रतापगढ़ के दीपक यादव ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। कैनोइंग-2 मिश्रित वर्ग में प्रयागराज के भूमि सोनकर व सत्यम निषाद ने स्वर्ण, प्रतापगढ़ के नंदी व अरुण निषाद ने रजत एवं अल्पना साहनी व आशीष प्रजापति की जोड़ी ने कौशाम्बी को कांस्य पदक दिलाने में सफलता हासिल की। इसी तरह सी-टू मिश्रित में रितिका कुमारी व सुधांशु भारतीया प्रयागराज ने भी स्वर्ण पदक पर कब्जा किया। कैनोइंग-1 महिला वर्ग में आंचल सोनकर प्रयागराज, अल्पना साहनी कौशाम्बी, आदिति सोंधिया प्रतापगढ़ ने क्रमवार स्वर्ण, रजत एवं कास्य पदक हासिल किया। कैनोइंग-2 में भूमि सोनकर व आंचल सोनकर प्रयागराज ने शानदार सफलता अर्जित की। जबकि सुप्रिया निषाद एवं अल्पना साहनी कौशाम्बी ने रजत और आदिति सोंधिया व नंदनी प्रतापगढ़ ने कांस्य पद हासिल किया। सी-प्रथम में प्रयागराज की रीतिका कुमारी ने स्वर्ण पदक जीतकर अंतिम स्पर्धा में शानदार जीत हासिल की। कोच धवन कुमार के मुताबिक प्रयागराज के खिलाडिय़ों ने दो दिनों में जबरदस्त प्रदर्शन किया। रविवार को 200 मीटर स्पर्धा में नौ स्वर्ण पदक और सोमवार को 500 मीटर में आठ स्वर्ण पदक जीतकर ओवर ऑल चैंपियन बने। कैनोइंग व तैराकी त्रिभुनव निषाद ने कहा कि मीरापुर के मानस निषाद ने भी सिल्वर मेडल हासिल किया है। जिले के खिलाडिय़ों को मिली इस शानदार सफलता पर वेलफेयर कयाकिंग एवं कैनोइंग एसोसिएशन मीरापुर के अध्यक्ष संदीप कुमार गुप्ता, अजय निझावन, उपेंद्र कुमार, नीरज कपूर, पूजा कपूर, संतोष कुमार चौधरी, आलोक सिंह, सरदार कुलदीप सिंह, उमेश गुप्ता आदि ने बधाई दी।