-सैंपलिंग के बाद डिस्ट्रिक्ट में 194 मरीज बढ़ने के बाद अब तक कुल संख्या पहुंची 3215

prayagraj@inext.co.in

PRAYAGRAJ: कोरोना संक्रमित टेस्टिंग की संख्या बढ़ने के साथ ही संक्रमित लोगों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है। बुधवार को जांच के दौरान कुल 194 नए लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। जबकि तीन लोगों ने कोरोना संक्रमण का इलाज कराने के दौरान दम तोड़ दिया। इसके बाद जिले में अब तक कुल कोरोना पीडि़त मरीजों की संख्या बढ़कर 3215 पहुंची गई। जबकि कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 62 तक पहुंच गया। वहीं कोरोना की जंग जीत कर रिकवरी करने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है। अब तक कुल 1402 मरीज इलाज के बाद पूरी तरह से ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके है। बुधवार को इलाज के बाद कुल 50 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।

होम आइसोलेशन में है 962 पेसेंट

कोरोना संक्रमित मरीजों को होम आईसोलेशन का ऑप्शन दिए जाने के बाद बुधवार तक इनकी संख्या 962 पहुंच गई। जबकि कोविड 19 एस 1 चिकित्सालय कोटवा एट बनी में 48 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। इसके साथ ही एल 1 कोविड केयर सेंटर रेलवे हॉस्पिटल में 23, एल वन कोविड केयर सेंटर कालिंदीपुरम में 114, एल वन समकक्ष यूनानी मेडिकल कालेज में 46, एल 2 यूनाईटेड मेडिसिटी एंड मेडिकल कालेज में 29, तेज बहादुर सपू्र एल 2 में 62 संक्रमित मरीजों का इलाज चल रहा है। स्वरूप रानी नेहरू एल 3 चिकित्सालय में 110 मरीजों का इलाज चल रहा है। बुधवार को जिन 50 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया।