माफियाओं पर शिकंजा कसा, दस फर्जी परीक्षार्थियों के खिलाफ एफआईआर
हाईस्कूल अंग्रेजी में सवा दो लाख और इंटर भौतिकी विज्ञान में डेढ़ लाख परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। वहीं इंटर की फिजिक्स परीक्षा में दूसरी पाली में डेढ़ लाख परीक्षार्थी केंद्रों पर नही पहुंचे। इस बीच नकलचियों पर जमकर प्रहार किया गया। प्रदेश में कुल दस छद्म परीक्षार्थी पकड़े गए हैं। सभी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है। यूपी बोर्ड परीक्षा में दूसरे की जगह फर्जी तरह से एग्जाम देने का सिलसिला जारी है। बुधवार को हाईस्कूल एवं इंटर के अहम विषयों हाईस्कूल अंग्रेजी एवं इंटर भौतिक विज्ञान की परीक्षा थी। प्रथम पाली हाईस्कूल अंग्रेजी की परीक्षा में प्रदेश के विभिन्न जिलों में सात एवं इंटर भौतिक विज्ञान में तीन मुन्नाभाई यानी छद्म परीक्षार्थी पकड़े गए हैं। इनमें आजमगढ़ में तीन, मैनपुरी, देवरिया, बलिया, सिद्धार्थ नगर में एक-एक छद्म परीक्षार्थी शामिल हैं। इंटर भौतिक विज्ञान में बलिया, फिरोजाबाद एवं मैनपुरी व में एक-एक फर्जी परीक्षार्थी पकड़ गया।

9 फीसदी ने छोड़ी परीक्षा
प्रथमपाली अंग्रेजी की परीक्षा में 9 फीसद परीक्षार्थी परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंचे। इस परीक्षा में 2977,625 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। पर 2,22,145 अनुपस्थित रहे। परीक्षा कुल 8753 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित हुई। हालांकि पूर्व की परीक्षाओं में काफी संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा के दौरान गैरहाजिर रहे हैं। इसी प्रकार इंटर में भी 9 फीसद ने परीक्षा नहीं दी। कुल पंजीकृत 18,33,224 में 1,45,094 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। बोर्ड सचिव

दिव्यकांत शुक्ला ने बताया कि यूपी बोर्ड अब तक प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों की चार बार जांच कर चुका है। स्ट्रांग रूमों की निगरानी कई बार कराई गई है। प्रदेश में कुल 8753 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इनका प्रत्येक दिन निरीक्षण कराया जा रहा है। ऐसे में कुल मिलाकर 23,894 बार इन केंद्रों का निरीक्षण हो चुका है।

केंद्र के बाहर कॉपी लिखे जाने पर चार पर एफआईआर

यूपी बोर्ड में बुधवार को हाईस्कूल के विद्यार्थियों ने प्रथम पाली में अंग्रेजी विषय की परीक्षा दी। ठाकुर शिव प्रताप ङ्क्षसह स्मारक इंटर कालेज महरथा में बने केंद्र के बाहर कापी लिखते दो लोगों को दबोचा गया। यहां के केंद्र व्यवस्थापक अखिलेश कुमार, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक गीतेश्वर ङ्क्षसह, स्टैटिक मजिस्ट्रेट शेषमणि शुक्ल व कक्ष निरीक्षक विनोद कुमार मिश्र के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराते हुए ड्यूटी से हटा दिया गया है।

कॉपियों पर नही खिला था रोल नंबर
डीआइओएस पीएन ङ्क्षसह ने बताया कि वह प्रथम पाली की परीक्षा के दौरान केंद्र पर निरीक्षण के लिए पहुंचे थे। उसी बीच केंद्र के बाहर दो लोग अंग्रेजी विषय की कापी लिखते मिले। उन कापियों पर रोल नंबर नहीं लिखा था। आरोपित मौका पाकर भाग निकले लेकिन वहां के केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक, स्टैटिक मजिस्ट्रेट व कक्ष निरीक्षक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। प्रथम पाली में 8116 विद्यार्थियों ने परीक्षा छोड़ी जब कि दूसरी पाली में इंटर मीडिएट की अर्थशास्त्र और भौतिक विज्ञान की परीक्षा थी। 7267 विद्यार्थियों ने पेपर छोड़ दिया। इस पाली में कहीं से भी नकल का मामला प्रकाश में नहीं आया।