प्रयागराज ब्यूरो । हाई कोर्ट बार एसोसिएशन इलाहाबाद की 28 सदस्यीय कार्यकारिणी के चुनाव में नामांकन के पहले दिन सोमवार 11 मार्च को विभिन्न पदों के लिए 23 प्रत्याशियों ने नामजदगी के पर्चे दाखिल किए। सोमवार को अध्यक्ष, महासचिव और वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद के लिए दो-दो प्रत्याशियों ने दावेदारी पेश की।
चुनाव अधिकारी वशिष्ठ तिवारी एवं चंदन शर्मा के अनुसार नामांकन के पहले दिन अन्य पदों में उपाध्यक्ष के पांच पदों के लिए छह, संयुक्त सचिव (प्रशासन) संयुक्त सचिव (लाइब्रेरी) एवं संयुक्त सचिव (महिला) के लिए एक-एक, संयुक्त सचिव (प्रेस) पद पर दो और गवर्निंग काउंसिल मेंबर(कार्यकारिणी सदस्य) के लिए छह प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन की प्रक्रिया 14 मार्च तक प्रतिदिन सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक जारी रहेगी। इस बीच, नामांकन प्रक्रिया के पहले दिन आचार संहिता का पालन नहीं करने पर कुछ प्रत्याशियों को चेतावनी दी गई है। चुनाव अधिकारी विनोद कांत श्रीवास्तव, वशिष्ठ तिवारी एवं चंदन शर्मा ने बताया कि चुनाव समिति को कुछ प्रत्याशियों द्वारा काफी भीड़ के साथ तेज नारे में प्रचार करने की सूचना मिली थी। इस पर उन प्रत्याशियों को चिह्नित कर उन्हें चेतावनी दी गई। उनसे कहा गया कि आगे आचार संहिता का पालन नहीं करने पर चुनाव समिति उनका नामांकन नामंजूर करने के लिए मजबूर होगी।