प्रयागराज (ब्यूरो)। अभी आधी पुलिस की परीक्षा बाकी है। शनिवार को दूसरे दिन पुलिस भर्ती परीक्षा सकुशल सम्पन्न हुई। परीक्षा सकुशल सम्पन्न कराने के लिए पुलिस महकमा एक पांव पर खड़ा है। दूसरे दिन डीएम, पुलिस कमिश्नर, डीसीपी समेत उड़ाका दल में शामिल एसीपी सेंटरों पर भागदौड़ करते रहे। दोनों पालियों में परीक्षा सकुशल सम्पन्न होने पर पुलिस महकमे ने राहत की सांस ली। वहीं, पुलिस भर्ती में आए अभ्यर्थियों की भीड़ से रेलवे जंक्शन और रोडवेज बस अड्डे पर अव्यवस्था का माहौल रहा। बसें ठसाठस रहीं तो ट्रेनों में भी भीड़ का असर दिखा।
63 परीक्षा केंद्र जिले में कुल बने
600 से ज्यादा पुलिसकर्मी तैनात
02 पाली में आयोजित हुई परीक्षा
126 मजिस्ट्रेट भी किए गए तैनात
अफसर करते रहे भ्रमण
डीएम ने सीसीटीवी से देखी व्यवस्था डीएम नवनीत सिंह चहल ने पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सेंटरों का निरीक्षण किया। डीएम इलाहाबाद विश्वविद्यालय, डीपी गल्र्स इंटर कालेज समेत कई सेंटर पहुंचे। इस दौरान डीएम सेंटरों के अंदर सीसीटीवी कंट्रोल रूम गए। वहां से सेंटर के अंदर चल रही परीक्षा की व्यवस्था देखी। डीएम ने सेंटर पर नियुक्त स्टैटिक मजिस्ट्रेट, प्रिंसिपल से परीक्षा केंद्र पर सम्मिलित अभ्यर्थियों की डिटेल ली। साथ ही सेंटर पर कितने कक्ष में परीक्षा कराई जा रही है, उसके बारे में भी जानकारी ली। डीएम ने पूरी सख्ती से परीक्षा सम्पन्न कराने का निर्देश दिया।
पुलिस कमिश्नर ने किया निरीक्षण
पुलिस कमिश्नर तरुण गाबा दूसरे दिन शनिवार को भी पुलिस भर्ती परीक्षा देखने निकले। पुलिस कमिश्नर ने स्टेट यूनिवर्सिटी नैनी, राजकीय बालिका इंटर कालेज मुंगारी करछना, हेमवती नंदन बहुगुणा राजकीय डिग्री कालेज नैनी सेंटर का निरीक्षण किया। इस दौरान पुलिस कमिश्नर सीसीटीवी कंट्रोल रूम पहुंचे। पुलिस कमिश्नर ने कंट्रोल रूम से सीसीटीवी के जरिए पूरे सेंटर में चल रही परीक्षा को देखा। पुलिस कमिश्नर ने कंट्रोल रूम में मौजूद पुलिस फोर्स से पूरी परीक्षा के दौरान नजर रखने का निर्देेश दिया। इस दौरान डीसीपी यमुनानगर, एसीपी करछना वरुण कुमार मौजूद रहे।
अभ्यर्थियों के लिए बनाए काउंटर
रेलवे प्रशासन ने प्रयागराज जंक्शन पर दस हजार अभ्यर्थियों के रुकने की व्यवस्था की है। इसके लिए रेलवे प्रशासन ने यात्री आश्रय स्थल बनाया है। साथ ही अभ्यर्थियों के लिए खाने पीने की भी व्यवस्था की गई है। जंक्शन के प्लेटफार्म पर सहयोग काउंटर बनाया गया है। ताकि अभ्यर्थियों को ट्रेन से संबंधित कोई दिक्कत न हो। अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए दस अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। साथ ही पांच ट्रेनों का विस्तार किया गया है। इसके अलावा भीड़ को देखते हुए कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं।
संदिग्ध लोगों की तलाश
पुलिस भर्ती परीक्षा को सकुशल सम्पन्न कराने के लिए चौबीस घंटा मॉनिटरिंग की जा रही है। एसटीएफ के इंस्पेक्टर जेपी राय के अलावा एसओजी प्रभारी सिटी आशीष चौबे की टीम संदिग्ध लोगों की तलाश में लगी है। पुलिस का दावा है कि पेपर को लेकर किसी भी तरह की अफवाह फैलाने वालों या फिर कोई गड़बड़ी करने वालों को तुरंत ट्रेस कर लिया जाएगा। पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर सौ से ज्यादा नंबर सर्विलांश पर लगाए गए हैं। पुलिस की एक टीम सोशल मीडिया पर नजर रखे हुए है।
अभी तीन दिन होगी परीक्षा
दो दिन पुलिस भर्ती परीक्षा हो चुकी है। 23 और 24 अगस्त को हुई परीक्षा में कहीं कोई गड़बड़ी की सूचना अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई है। अब आज परीक्षा होनी है। इसके बाद परीक्षा 30 और 31 अगस्त को होगी।
22 फीसदी छात्रों ने छोड़ी परीक्षा
शनिवार को हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में करीब 46 हजार अभ्यर्थियों को परीक्षा देनी थी। जिसमें से पहली पाली में 23 हजार और दूसरी पाली में 23 हजार छात्रों को शामिल होना था। मगर दूसरे दिन करीब 22 फीसदी छात्रों ने परीक्षा छोड़ दी। अनुमान के मुताबिक करीब 36 हजार छात्रों ने परीक्षा दी। जबकि पहले दिन हुई परीक्षा में बीस फीसदी छात्रों ने पेपर नहीं दिया था।
पुलिस भर्ती परीक्षा दूसरे दिन भी सकुशल सम्पन्न हुई। करीब 22 फीसदी छात्रों ने परीक्षा नहीं दी। परीक्षा में कहीं कोई गड़बड़ी होने की सूचना नहीं है।
आशुतोष द्विवेदी, नोडल, पुलिस भर्ती परीक्षा
परीक्षा छूटने के बाद शहर में लगा जाम
सिपाही भर्ती परीक्षा के कारण शनिवार को भी शहर में जाम लगा रहा। दोपहर 12 बजे पहली पाली की परीक्षा समाप्त हुई तो बारिश होने लगी। इसके बाद एकाएक सड़क पर वाहन निकले तो मेडिकल चौराहा, लीडर रोड, नुरुल्लाह रोड, बैरहना, सोहबतियाबाग, हाईकोर्ट पानी टंकी पुल के पास, धूमनगंज समेत कई इलाकों में जाम लग गया। इससे राहगीर काफी परेशान हुए। शाम को पांच बजे भी परीक्षा छूटने के बाद शहर के अलग-अलग हिस्से में जाम लगा रहा, जिससे तमाम लोग समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच सके और रास्ते में परेशान रहे।