प्रयागराज (ब्यूरो)। भीषण गर्मी में लगातार दूसरे दिन कर्मचारियों को चुनाव ट्रेनिंग दी गई। मेरी लूकस और बिशप जानसन कॉलेज में दो शिफ्ट में हजारों की संख्या में मतदान कर्मी पहुंचे। इस दौरान फैसिलिटेशन सेंटर में उन्होंने पोस्टल बैलेट के माध्यम से वोटिंग भी की। बता दें कि दोनों केंद्रों पर 18 मई तक चुनाव का प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
किया अपने मत का प्रयोग
मतदान कार्मिकों के प्रशिक्षण के दूसरे दिन पोस्टल बैलेट से 328 कर्मचारियों ने मतदान किया। दो दिनों में कुल 660 कार्मिक पोस्टल बैलेट से मतदान कर चुके हैं। दूसरे दिन फूलपुर लोकसभा क्षेत्र में 154 तो इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र में 174 मतदान कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से वोट दिया। इस तरह से दूसरे दिन कुल 328 मत पड़े। अब तक फूलपुर में 340 और इलाहाबाद में 320 मतदान कार्मिकों ने पोस्टल बैलेट से वोट दिया। इसी तरह फूलपुर से 449 तो इलाहाबाद संसदीय क्षेत्र से 296 कार्मिकों ने इलेक्शन ड्यूटी सर्टिफिकेट (ईडीसी) लिया। पोस्टल बैलेट मतदान के प्रभारी व पीडीए सचिव अजित कुमार ङ्क्षसह ने बताया कि ईडीसी के माध्यम से जिन मतदान कार्मिकों की ड्यूटी उनके निवास स्थान वाले लोकसभा क्षेत्र में लगी है, वे इसके जरिए बूथ पर मतदान कर सकेंगे।