लाइसेंसी असलहों की सूची तैयार, कर चुके हैं नियमों का उल्लंघन
सेलिब्रिटी फायरिंग समेत छिटपुट घटनाओं में भी हुए हैं यूज

प्रयागराज (ब्‍यूरो)। जिले में 42 हजार से अधिक शस्त्र लाइसेंस धारक हैं। उनमें से अधिकांश ने अपनी जान का खतरा बताकर लाइसेंस ले रखा है, जबकि कुछ ने सुरक्षा गार्ड की नौकरी की जरूरत के आधार पर लाइसेंस प्राप्त किया है। ऐसे सभी व्यक्तियों के नाम जिला प्रशासन द्वारा तैयार की गई सूची में हैं, जो अब किस प्रकार के अपराधों में शामिल हैं, इसकी जांच शुरू होगी और उसके बाद लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा।

एक साल में हुई कई घटनाएं
पिछले एक साल में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं जिनमें लोगों ने शस्त्र लाइसेंस बनवाकर अपराध किए हैं। जांच के बाद थानों से रिपोर्ट डीएम की अदालत में पहुंच गई है और उनकी सुनवाई चल रही है। इसके बाद उनका शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की प्रक्रिया शुरू होगी। जिन मामलों की प्रशासन द्वारा बारीकी से जांच की जा रही है, उनमें ऐसे मामले भी हैं, जिनमें लाइसेंसी हथियारों का इस्तेमाल या तो जश्न में फायरिंग में किया गया या फिर जमीन विवाद में विवादों को निपटाने के लिए किया गया।

नियम तोडऩे पर होती है कार्रवाई
प्रशासनिक सूत्र बताते हैं कि कि सूची प्रशासन द्वारा तैयार की गई है क्योंकि कड़े नियमों के तहत किसी को भी बंदूक का लाइसेंस जारी किया जाता है और जिन शर्तों के तहत लाइसेंस दिया गया है, उनमें अगर कोई उल्लंघन होता है, इन्हें रद्द करने का अधिकार जिला प्रशासन के पास है। यह पहली बार नहीं है कि प्रयागराज जिला प्रशासन ऐसे व्यक्तियों के खिलाफ कार्रवाई कर रहा है। प्रशासन ने पिछले डेढ़ साल में 200 लाइसेंस रद्द करने के आदेश जारी किए थे। प्रशासनिक अधिकारियों के आदेश पर नई सूची तैयार की गई। इनमें से कुछ मामलों में निर्णय दिया जा चुका है जबकि शेष विचारधीन हैं।

खुलकर बोलने को तैयार नही प्रशासन
हालांकि इस मामले में प्रशासनिक अधिकारी खुलकर बोलने को तैयार नही हैं। उनका कहना है कि जल्द की कार्रवाई शुरू हो सकती है। बता दें कि दो साल पहले दो या इससे अधिक असलहे होने पर सरेंडर की कार्रवाई करवाई गई थी। इस दौरान सैकड़ों लाइसेंस रद हो गए थे। प्रदेश में प्रयागराज तीसरा जिला है जहां पर सबसे ज्यादा लाइसेंस जारी किए गए हैं। इसलिए प्रशासन पर दबाव भी है कि किसी प्रकार से लाइसेंस की संख्या कम की जाए। तब तक बिना किसी वाजिब कारण के लिए नए असलहा लाइसेंस नही जारी किया जाएगा।