प्रयागराज (ब्‍यूरो)। फिलहाल ये खबर अपराधियों को परेशान करने वाली है। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने एक बार फिर सख्ती करने का निर्देश जारी कर दिया है। ऐसे में हाल फिलहाल, घटनाओं को अंजाम देने वालों को खोजकर कार्रवाई की तैयार की जा रही है। चुनाव सकुशल सम्पन्न कराकर पुलिस खाली हो चुकी है। ऐसे में अब अपराधियों की खैर नहीं है। पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने स्पष्ट कहा है कि किसी भी घटना में कोताही न बरता जाए। अविलंब कार्रवाई की जाए।

पुलिस आयुक्त रमित शर्मा ने पुलिस लाइन में डीसीपी सिटी दीपक भूकर, डीसीपी गंगानगर, डीसीपी यमुनानगर, डीसीपी मुख्यालय, डीसीपी यातायात, हाईकोर्ट सुरक्षा के अलावा सभी सहायक पुलिस आयुक्त के साथ बैठक की। पुलिस कमिश्नर ने महिलाओं से संबंधित वारदातों को बेहद गंभीरता के साथ लेने का निर्देश दिया। कहा कि महिलाओं के साथ किसी भी प्रकार की होने वाली घटनाओं को कतई नजर अंदाज न किया जाए। इसके अलावा चोरी, छिनैती जैसी घटनाओं में लापरवाही की शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कमिश्नर ने कहा कि इन मामलों के खुलासे में तेजी लाई जाए। चोरी और छिनैती की घटनाएं न होने पाएं। पुलिस कमिश्नर ने थाना एरिया में पेट्रोलिंग में लापरवाही की शिकायतों को गंभीरता से लिया। कहा कि पेट्रोलिंग में लापरवाही न बरती जाए। किसी भी सूचना पर फौरन पुलिस मौके पर पहुंचे। ताकि लोगों को शिकायत का मौका न मिल सके। पुलिस कमिश्नर ने कोर्ट के सम्मन आदेशों के पालन का निर्देश दिया।

यातायात विभाग करे काम
पुलिस कमिश्नर ने शहर में जाम की समस्या को लेकर यातायात विभाग की नकेल कसी। डीसीपी यातायात से प्लान बनाकर जाम की समस्या के निदान के लिए कहा। पुलिस कमिश्नर ने कहा कि जाम की समस्या से जल्द से जल्द शहरियों को राहत मिलनी चाहिए।

विवेचनाओं पर लाएं तेजी
पुलिस कमिश्नर ने सहायक पुलिस आयुक्तों से कहा कि वह अपने थानों में दर्ज केसों की विवेचना में तेजी लाएं। केसों की चल रही विवेचना की मानिटरिंग करें। ताकि समय से विवेचना कोर्ट में पेश की जा सके।