प्रयागराज (ब्‍यूरो)। 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव मतदान में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को संगम पर बोटिंग फार वोटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें एक दर्जन बोट ने लोगों को मतदाता जागरुकता का संदेश दिया। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

गुब्बारों और फूलों से सजावट
इसे पहले शनिवार को सीडीओ गौरव कुमार और डीआईओएस पीएन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बोट रैली को रवाना किया। सभी 12 विधानसभा के बैनरो गुब्बारों, फूलों सहित 25 मई को मतदान अवश्य करें के जय घोष के किला वीवीआईपी घाट से रवाना किया। इस अवसर पर संगम क्षेत्र में मतदाता जागरूकता हेतु स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं, आमजन, सहित हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए।

विभिन्न एप की दी जानकारी
प्रोग्राम में स्काउट गाइड के बच्चों ने बैंड बजाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। डीआईओएस ने इस मौके पर कहा कि जनपद में शत प्रतिशत मतदान हेतु व्यापक कार्ययोजना के माध्यम से तिथिवार कार्यक्रम कराये जारहे हैं। संगम क्षेत्र में बोटिंग कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद की 12विधानसभा की नाम पट्टीका लगी हुयी मोटर बोट को निर्धारित जल मार्गो पर चलाकर सरस्वती घाट, अरेल घाट, संगम पर उपस्थित जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। सीडीओ ने विभिन्न ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 25 मई को मतदान अवश्य करें, साथ ही परिवार, पास पड़ोस के लोगो को भी मतदान हेतु प्रेरित करें।

सैंड आर्ट देखकर हुए मोहित
अजय गुप्ता जो स्वीप के आईकन हैं, उनके द्वारा कार्यक्रम स्थल पर भब्य एवं आकर्षक सैंड आर्ट के माध्यम से जागरूकता दर्शित करता हुआ एक आकृति बनायीं गयी जिसकी जम कर सराहना हुयी। मंच के एक तरफ लोक तंत्र की वाल पर अपने हस्ताक्षर कर के मतदान के संकल्प को दोहराया। दूसरी तरफ सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेकर अपने व्मतदान की अपील को जन जन तक पहुंचाया। हजारों की संख्या में घाट पर देखने वालों ने इस अभियान की जमकर सराहना की। इस अवसर पर प्रोफेसर भास्कर शुक्ल, अनुपम परिहार, बृजेश श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय, शेष नाथ सिंह, किरन राय, मुकेश, इरसाद, हसबीन, अरविन्द गौतम, देवेंद्र सिंह, सहित नगर क्षेत्र के 500से अधिक प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सीडीओ ने मतदाता शपथ भी दिलाई। संचालन डॉ प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया।

12 विधानसभा नाम की पट्टी वाला बोट ने निकाली रैली
हजारों की संख्या में लोग रहे मौजूद, रोमांच से रहे भरपूर
25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव मतदान में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन लगातार प्रयास कर रहा है। इसी कड़ी में शनिवार को संगम पर बोटिंग फार वोटिंग का आयोजन किया गया। जिसमें एक दर्जन बोट ने लोगों को मतदाता जागरुकता का संदेश दिया। इसे देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

गुब्बारों और फूलों से सजावट
इसे पहले शनिवार को सीडीओ गौरव कुमार और डीआईओएस पीएन सिंह ने हरी झंडी दिखाकर बोट रैली को रवाना किया। सभी 12 विधानसभा के बैनरो गुब्बारों, फूलों सहित 25 मई को मतदान अवश्य करें के जय घोष के किला वीवीआईपी घाट से रवाना किया। इस अवसर पर संगम क्षेत्र में मतदाता जागरूकता हेतु स्कूलों के प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं, आमजन, सहित हजारों की संख्या में लोग एकत्रित हुए।

विभिन्न एप की दी जानकारी
प्रोग्राम में स्काउट गाइड के बच्चों ने बैंड बजाकर सभी अतिथियों का स्वागत किया। डीआईओएस ने इस मौके पर कहा कि जनपद में शत प्रतिशत मतदान हेतु व्यापक कार्ययोजना के माध्यम से तिथिवार कार्यक्रम कराये जारहे हैं। संगम क्षेत्र में बोटिंग कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद की 12विधानसभा की नाम पट्टीका लगी हुयी मोटर बोट को निर्धारित जल मार्गो पर चलाकर सरस्वती घाट, अरेल घाट, संगम पर उपस्थित जनमानस को मतदान के प्रति जागरूक किया गया। सीडीओ ने विभिन्न ऐप के बारे में विस्तार से जानकारी दी। 25 मई को मतदान अवश्य करें, साथ ही परिवार, पास पड़ोस के लोगो को भी मतदान हेतु प्रेरित करें।

सैंड आर्ट देखकर हुए मोहित
अजय गुप्ता जो स्वीप के आईकन हैं, उनके द्वारा कार्यक्रम स्थल पर भब्य एवं आकर्षक सैंड आर्ट के माध्यम से जागरूकता दर्शित करता हुआ एक आकृति बनायीं गयी जिसकी जम कर सराहना हुयी। मंच के एक तरफ लोक तंत्र की वाल पर अपने हस्ताक्षर कर के मतदान के संकल्प को दोहराया। दूसरी तरफ सेल्फी पॉइंट पर सेल्फी लेकर अपने व्मतदान की अपील को जन जन तक पहुंचाया। हजारों की संख्या में घाट पर देखने वालों ने इस अभियान की जमकर सराहना की। इस अवसर पर प्रोफेसर भास्कर शुक्ल, अनुपम परिहार, बृजेश श्रीवास्तव, राकेश पाण्डेय, शेष नाथ सिंह, किरन राय, मुकेश, इरसाद, हसबीन, अरविन्द गौतम, देवेंद्र सिंह, सहित नगर क्षेत्र के 500से अधिक प्रधानाचार्य, शिक्षक, शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सीडीओ ने मतदाता शपथ भी दिलाई। संचालन डॉ प्रभाकर त्रिपाठी द्वारा किया गया।