प्रयागराज (ब्‍यूरो)। हाथ लगे इसी दो एवीडेंस के बूते पुलिस ने दावा किया है कि चारों की हत्या इसी युवक व साथियों द्वारा की गई है। क्योंकि परिवार के साथ मारी गई युवती, युवक के इकतरफा इश्क को इग्नोर किया करती थी। कहा गया कि 21 नवंबर की शाम छह बजकर 15 मिनट पर भी वह युवती के पास पैसेज भेजा था। इस मैसेज में वह गुलाब का फूल बनाकर आइ लव यू लिखा था। इस मैसेज का जवाब युवती 'आई हेट यूÓ लिखकर दी थी। एडीजी प्रेम प्रकाश, आईजी डॉ। राकेश सिंह व डीआईजी / एसएसपी सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने कहा कि इसी के बाद चारों की हत्या की है।

हत्या के बाद नहीं भेजा कोई मैसेज
पुलिस लाइंस में खुलासा कर रहे अफसरों ने कहा कि घटना के बाद अभियुक्त द्वारा युवती के वाट्सएप पर कोई मैसेज नहीं भेजा गया। तर्क थे कि इसका मतलब यह हुआ कि अभियुक्त युवती समेत उसके परिवार की हत्या के बारे में जानता था। यह भी दावा किया गया कि छानबीन में बात सामने आई है कि अभियुक्त युवती को बराबर मैसेज भेज कर परेशान करता था। पवन सरोज थरवाई थाना क्षेत्र के कोरसंड गांव निवासी रामकुमार का बेटा है। अफसरों के मुताबिक वह शटरिंग के साथ उस ईंट भट्ठे पर भी काम करता था जो मारे गए परिवार के घर के ठीक पीछे स्थित है। बताया गया कि पवन पढ़ा लिखा नहीं है, मगर मोबाइल वाट्सएप पर गूगल के जरिए बोलकर कुछ शब्द लिख लिया करता था। जबकि युवती ग्रेजुएट थी। पवन उसके पास 18 सितंबर से मैसेज भेना शुरू किया था। युवती को वह अपना नाम प्रधान तो कभी कुछ और बताया करता था। इसी वाट्सएप चैट और मिले युवक के कपड़े पर खून के धब्बे के आधार पर पुलिस उसको गिरफ्तार की। कड़ी से कड़ी जोड़ते हुए जब पुलिस पवन से पूछताछ शुरू की तो वह बयान बदल-बदल कर देने लगा। उसके जरिए विवेचना पर पुलिस को कोई आपेक्षित सहयोग भी नहीं दिया गया।

अब उसके दोस्त भी हैं रडार पर
फाफामऊ में के मोहनगंज फुलवरिया में मां, पिता व भाई सहित युवती की सामूहिक हत्याकांड व रेप के मामले में गिरफ्तार पवन को अफसरों ने मीडिया के सामने पेश किया। बताया कि पवन सरोज को उसके साथी गंगे ने लड़की का नंबर देकर बात करने के लिए कहा था। आरोपित पवन की कमर, पीठ और हाथ में भी चोट के निशान होने की बात कही गई है। पूछताछ में अभियुक्त पुलिस को शर्ट पर खून के धब्बे को पान का पीक बता रहा। उसका का भी डीएनए सैंपल लिया गया है। कपड़े, मोबाइल को फारेंङ्क्षसक लैब भेजकर पुलिस जांच कराएगी। इतना ही नहीं, अफसरों ने यह भी कि अभियुक्त के मोबाइल में मिले उसके कुछ दोस्तों से भी पूछताछ की जाएगी।

स्पष्ट नहीं हत्या खुद किया या कराया
पुलिस द्वारा चार लोगों की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया पवन सरोज खुद को निर्दोष बताता रहा। हालांकि पुलिस इस पूरे घटना का ठीकरा पवन के सिर ही फोड़ रही है। इस पूरे खुलासे में गौर करने वाली बात यह है कि अभी तक यह बात क्लियर नहीं कि चारों की हत्या अभियुक्त पवन अकेले किया उसके और भी साथी इनवाल्व हैं। पुलिस यह बात भी स्पष्ट नहीं कर पाई कि हत्या साथियों के साथ आरोपित पवन ने ही किया है अथवां वह किसी के द्वारा कराया है। इस सवाल पर अफसरों का जवाब था कि अभी विवेचना चल रही है। आगे सब सामने आ जाएंगे।