प्रयागराज (ब्‍यूरो)। महाकुंभ 2025 से पूर्व दशाश्वमेध घाट की उजड़ी हुई काया का कल्प हो जाएगा। घाट का हुलिया चेंज करने करने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। पक्का घाट निर्माण के लिए करोड़ों रुपये का बजट पास हो चुका है। महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं को इस घाट का लुक बदला हुआ और खूबसूरत दिखाई देगा। घाट निर्माण में युवाओं दिलों की इच्छाओं का भी ध्यान रखा गया है। उनके लिए इस घाट पर सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा। ताकि महाकुंभ में आने वाले युवा इस घाट पर गंगा स्नान के साथ सेल्फी का भी लुत्फ उठा सकें। इसके अतिरिक्त तमाम ऐसी हाईटेक सुविधाएं इस घाट पर होंगी, जिससे देखकर हर किसी की आंखें चौंधिया जाएंगी। गंगा की लहरों के सेल्फी का लुत्फ हर किसी का मन मोह लेगा।

12 करोड़ रुपये से बन रहा दशाश्वमेध घाट
02 दुकानें का इस घाट पर हो रहा है निर्माण
03 पक्का चेंजिंग रूम भी निर्मित होगा घाट पर
01 हवन कुण्ड भी श्रद्धालुओं के लिए बनेगा
01 सेल्फी प्वाइंट का भी घाट पर होगा निर्माण

महाकुंभ के पहले खत्म होगा काम
शहर के दारागंज एरिया स्थित दशाश्वमेध घाट का इतिहास सदियों पुराना है। जानकार बताते हैं कि इसका पुराणों में भी मिलता है। इसी लिए इस घाट की अपनी एक अलग ही धार्मिक महत्ता व श्रद्धालुओं के जुड़ाव का कारण है। हम इस घाट की ऐतिहासिकता के बारे में भी आप को बताएंगे। मगर इसके पहले बताते चलें कि महाकुंभ से पूर्व इस घाट का कायाकल्प हो जाएगा। महाकुंभ से पूर्व इस कच्चे घाट को कच्चा बनाने का प्रस्ताव पास हुआ था। प्रस्ताव पास होने के बाद सरकार के द्वारा बजट का निर्धारण किया गया है। टेंडर होने के बाद अब घाट के निर्माण का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है।

यहां होंगी कई सुविधाएं
बनाए जा रहे इस पक्के घाट पर महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई तरह की विशेष सुविधाएं होंगी। इस घाट का लुक इतना आकर्षक होगा कि यहां आने के बाद दिल बाग-बाग हो जाएगा। क्योंकि इस घाट पर खूबसूरत दो दुकानें बनाएंगी। फिलहाल प्लान के मुताबिक इस दुकानों में फूल, नारियल व प्रसाद जैसी चीजें ही बेच सकेंगे। घाट पर ठीक बगल में एक हवन कुण्ड का भी निर्माण किया जा रहा है। ताकि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालु यदि यहां हवन करना चाहें तो उन्हें कहीं भटकने की जरूरत नहीं पड़े। इन सब से अच्छी और जरूरी बात यह कि स्नान के बाद महिला श्रद्धालुओं को कपड़े चेंज करने के लिए तीन पक्के चेंजिंग रूम भी बनाए जा रहे हैं। युवा दिलों व भावनाओं का कद्र करते हुए घाट पर एक सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा। ताकि महाकुंभ में आने वाले युवा श्रद्धालु मस्त कोहरे के बाद गंगा की लहरों के साथ सेल्फी ले सकें। इस सेल्फी प्वाइंट का व्यू ऐसा क्रिएट किया जाएगा कि सेल्फी लेने वाले शख्स के साथ पूरे मेला क्षेत्र का सीन बैक में नजर आएगा। बताते चलें कि इस काम को कराने के लिए कुल बारह करोड़ रुपये का बजट पास हुआ है। यह सारा महाकुंभ के बजट से सरकार के द्वारा दिया गया है।

घाट कर तैयार होने के बाद इसकी खूबसूरती देखते ही बनेगी। विभाग निर्माण कार्यों की बराबर मानीटरिंग कर रहा है। शीर्ष अफसर भी नजर बनाए हुए हैं। जल्द ही निर्माण का कार्य पूरा कराया जाएगा।
दिनेश त्रिपाठी, अधिशाषी अभियंता सिंचाई विभाग

अभी तो काल चल ही रहा है। इस घाट की जो डिजाइन है, बनकर तैयार होने के बाद काफी शानदार लुक होगा। पूरी कोशिश की जा रही है कि समय से पूर्व काम को पूरा करा दिया जाय। शुरुआती दौर में गंगा में पानी अधिक था। इस लिए थोड़ी दिक्कत हुई थी। अब काम चल रहा है।
मिथलेश दुबे, ठेकेदार दशाश्वमेध घाट निर्माण