प्रयागराज (ब्यूरो)। सामाजिक सरोकारों को समर्पित संस्था स्नेह के तत्वावधान में बेटी बैंक एवं प्रयास संस्था द्वारा आयोजित प्रयागराज के सन्दर्भ में कुम्भ मेले की उपयोगिता विषयक निबंध प्रतियोगिता बुधवार को आर्य कन्या डिग्री कालेज में हुई। छात्राओं ने कुम्भ के मद्देनजर क्लीन एंड ग्रीन प्रयागराज का नारा बुलंद कर अपना निबंध पूरा किया। कुल 32 छात्राओं ने इसमें पार्टिसिपेट किया। उन्होंने निबंध के जरिए कुम्भ मेला प्रशासन से अपील की कि वह प्रयागराज में ढांचागत विकास करते समय यह जरूर ध्यान में रखें कि हरा भरा यह शहर कांक्रीण के जंगल में न तब्दील हो जाएगा।
आर्य कन्या डिग्री कालेज के चेयरमैन श्री पंकज जयसवाल ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए उन्हें अपने मौलिक विचारों में निबंध पूरा करते हुए प्रशासन को प्राप्त बजट के सापेक्ष प्रयागराज के व्यवस्थित विकास कैसे किया जाए पर सुझाव पेश किए जाने को कहा। प्राचार्या प्रो। अर्चना पाठक ने कहा कि प्रशासन को चाहिए कि वह कुम्भ में भीड़ का प्रबंधन इस प्रकार करे कि शहर के लोगों को ज्यादा प्रदूषण या जाम न झेलना पड़े। डॉ ममता गुप्ता, अपर्णा श्रीवास्तव ने भी अपने विचार रखे। संचालन दीपक श्रीवास्तव ने व आभार अल्का सक्सेना ने ज्ञापित किया। रुपाली सिंह, पूजा पाल, ज्योति, ऋतम्भरा, रश्मि किरण, न्यासा श्रीवास्तव, जान्हवी, भावना एवं अन्य 32 छात्राएं शामिल रहीं।