प्रयागराज (ब्‍यूरो)। एक बार फिर राजधानी एक्सप्रेस में अंग्रेजी शराब मिली है। नई दिल्ली से पटना जा रही राजधानी एक्सप्रेस में लावारिस हाल में शराब मिलने से हड़कंप मच गया। शराब तीन ट्राली बैग में रखी थी। मंगलवार रात जब राजधानी एक्सप्रेस रेलवे जंक्शन पहुंची तो आरपीएफ ने शराब बरामद किया। शराब लेकर कौन जा रहा था, इस बारे में पता नहीं चल सका है। शराब की कीमत करीब पचपन हजार रुपये बताई गई है। शराब की बोतलों को आबकारी निरीक्षक को दे दिया गया है। आरपीएफ मामले की जांच कर रही है।

तीन ट्राली में मिली शराब की बोतलें
नई दिल्ली से पटना जा रही राजधानी एक्सप्रेस मंगलवार रात करीब बारह बजे रेलवे जंक्शन पहुंची। इस दौरान आरपीएफ कर्मी रूटीन चेकिंग पर थे। ट्रेन के कोच एच वन में तीन ट्राली बैग संदिग्ध हाल में दिखे। आरपीएफ कर्मियों ने एक साथ तीन नए ट्राली बैग देखकर उसके बारे में आसपास बैठे यात्रियों से पूछा। किसी भी यात्री ने ट्राली बैग को अपना नहीं बताया। इस पर तीनों ट्राली बैग को आरपीएफ कर्मियों ने उतार लिया। ट्रेन रवाना हो गई। ट्राली बैग को आरपीएफ पोस्ट पर लाकर खोला गया। उसमें शराब की 48 बोतल थी। जिसकी कीमत करीब पचपन हजार रुपये है। शराब देखकर आरपीएफ कर्मी दंग रह गए। आबकारी निरीक्षक राजमणि प्रसाद को बुलाकर शराब की बोतलों को उनके हवाले कर दिया गया।

राजधानी एक्सप्रेस नई दिल्ली से पटना जा रही थी। रात में ट्रेन जंक्शन के प्लेटफार्म चार पर पहुंची। रूटीन चेकिंग के दौरान एच वन कोच से तीन ट्राली बैग मिला। तीनों ट्राली बैग से 48 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की गई है। शराब की बोतलों की कीमत पचपन हजार रुपये है, मामले की जांच की जा रही है।
शिवकुमार सिंह, इंस्पेक्टर आरपीएफ

शराब के साथ पकड़े जा चुके हैं टीटीई
प्रयागराज से दिल्ली जाने वाली प्रयागराज एक्सप्रेस ट्रेन में दो टीटीई शराब के साथ पकड़े जा चुके हैं। दोनों को प्रयागराज रेलवे जंक्शन पर विजिलेंस टीम ने पकड़ा था। ट्रेन नई दिल्ली से प्रयागराज पहुंची तो जंक्शन पर विजिलेंस टीम मौजूद थी। टीम ने दो टीटीई आरके यादव और राम लखन को पकड़ लिया। दोनों के पास से 11 बोतल शराब के अलावा एक लाख 28 हजार रुपया भी बरामद हुआ था। प्रारंभिक जांच में दोषी पाए जाने पर दोनों को निलंबित कर दिया गया था।