प्रयागराज (ब्यूरो)। प्रयागराज के संदर्भ में कुम्भ मेले की उपयोगिता विषय पर इविंग क्रिश्चियन कालेज में निबंध प्रतियोगिता में बोलते हुए दीपक श्रीवास्तव ने कहा कि जब आस्था का सैलाब हिलोरे लेता है तो सारी यात्रा की थकान और परेशानियां दूर हो जाती हैं। स्व। कैलास गौतम की सुप्रसिद्ध रचना अमवसा क मेला को केन्द्र में रखते हुए उन्होंने कहा कि कैलास गौतम की रचना कुम्भ मेले को जीवंत कर देती है। समन्वयक स्वप्निल श्रीवास्तव ने कहा कि निबंध क्रमबद्ध तरीके से लिखा जाना चाहिए तभी उसकी सार्थकता बनी रहती है। स्नेह की सचिव अपर्णा श्रीवास्तव, सुदीप्त और मुकेश ने भी अपने विचार रखे।
अगले महीने होंगे सम्मानित
निबंध प्रतियोगिता में कुल 25 छात्रों ने हिस्सा लेकर कुम्भ मेले की उपयोगिता के धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, आर्थिक-व्यापारिक, राजनैतिक मह्त्व पर अपने विचार रखे। हर्षिता सिंह, तनुश्री, शिवानी, साक्षी, यश, शाम्भवी, नम्रता, अंशुमान सिंह, काजल, सत्यम, सूरज, गरिमा, गुलाब, अंकित गुप्ता, प्रतीक धीरज, दीपक जायसवाल एवं श्रेय बाबू सेठ सहित भारी संख्या में स्टूडेंट्स इसमें शामिल रहे। संचालन स्वप्निल श्रीवास्तव ने तथा आभार ज्ञापन अपर्णा श्रीवास्तव ने किया। यह निबंध प्रतियोगिता जनपद के 05 डिग्री कालेजों में संपन्न हुई। इसमें कुल 09 शोध छात्रों सहित 201 छात्र: छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इसके विजेताओं को अगले महीने होने वाले स्नेह संस्था के वार्षिक उत्सव में पुरस्कृत किया जायेगा। इसके अलावा साहित्य, शिक्षा, सेवा, आंदोलन, पत्रकारिता, प्रशासन एवं खेलकूद तथा मनोरंजन के क्षेत्र में जनपद के गणमान्य लोगों को सम्मानित किया जाएगा।