प्रयागराज (ब्‍यूरो)। सांसद ने नगर निगम में शामिल नए क्षेत्रों का लगातार निरीक्षण कर सभी आवश्यक सुविधाएं वहां पर उपलब्ध कराने को कहा। सांसद ने अधिकारियों को जर्जर तारों को बदले जाने, ट्रांसफार्मर का लोड बढ़ाये जाने व खराब ट्रांसफार्मरों को समय से बदले जाने के लिए निर्देशित किया। सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुए नहरों में टेल तक पानी सुनिश्चित कराये जाने के लिए कहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में निर्मित सामुदायिक शौचालयों मेंं साफ-सफाई को मॉनीटर करने का निर्देश दिया। स्पेशली यह चेक कराने को कहा कि वहां पानी रहता है या नहीं। राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल कार्यक्रम के तहत गांवों में बनी पुरानी टंकियों की स्थिति ठीक कराने को कहा। उन्होंने पानी की लाइन डालते समय पाइप की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखे जाने के लिए कहा है, जिससे की लीकेज की समस्या न उत्पन्न हो। अधिकारियों को कहा कि जितने भी राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल योजना के तहत कार्य कराये जा रहे हैं, उसकी लगातार मानीटरिंग करते रहें।
बाहर की दवा न लिखें डॉक्टर
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की समीक्षा करते हुए सांसद ने अधिकारियों को सख्त हिदायत देते हुए कहा कि किसी भी दशा में अस्पतालों में बाहर की दवा न लिखी जाये। अस्पतालों में पंजीकरण के लिए पर्चा निर्धारित रूपये पर ही उपलब्ध हो, इसे सुनिश्चित किया जाये। उन्होंने अधिकारियों को अस्पतालों का औचक निरीक्षण कर व्यवस्था का जायजा लेते रहने को कहा। सांसद ने कहा कि मनरेगा के तहत इच्छुक परिवार जो कार्य करना चाहते है, उन्हें योजना से जोड़कर लाभान्वित करें तथा पारिश्रमिक भुगतान एवं जॉब कार्ड निर्गत करने सम्बंधी शिकायतें नहीं आनी चाहिए। ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को तकनीकी कार्य, उन्नत खेती, आधुनिक परिधानों को बनाने का प्रशिक्षण दिया जाय ताकि वे स्वावलम्बी बनें। प्रधानमंत्री आवास योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए अध्यक्ष ने कहा कि जितने फार्म पहले भरे गये थे, उनका निस्तारण करते हुए उन्हें आवास उपलब्ध कराया जाये। अध्यक्षता सांसद प्रो रीता बहुगुणा जोशी ने की। सहअध्यक्ष सांसद श्रीमती केशरी देवी पटेल एवं भदोही सांसद रमेश चन्द्र बिंद उपस्थित रहे। जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ वीके सिंह, विधायक डॉ वाचस्पति, गुरू प्रसाद मौर्य, विजमा यादव, संदीप पटेल, एमएलसी केपी श्रीवास्तव के अलावा डीएम संजय कुमार खत्री, सीडीओ शिपू गिरि, नगर आयुक्त चन्द्र मोहन गर्ग सहित अन्य सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।