प्रयागराज (ब्‍यूरो)। इलाहाबाद संग्रहालय में सोमवार को पांच दिवसीय वस्त्र कलाकृतियों के संरक्षण पर कार्यशाला का शुभारंभ हुआ। कार्यशाला में मुख्य अतिथि डॉ। चारूस्मिता गुप्ता पूर्व निदेशक काष्ट संग्रहालय नई दिल्ली रहीं। उन्होंने दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

कलाकृतियों की तारीफ की
मुख्य अतिथि ने कहा कि व्यक्ति अपने अनुभव से ही परिपक्व होता है। परिपक्व होने के लिए गुरुओं का अनुभव व साथ काफी सहायक होता है। कार्यक्रम में मौजूद लोगों की संख्या को देखते हुए उन्होंने संतोष व्यक्त किया। साथ ही इलाहाबाद संग्रहालय में इस उपयोग परक कार्यशाला के आयोजन की बधाई दी। पॉवर प्वाइंट प्रजेंटेशन द्वारा कपड़ों की विभिन्न वैरायटी व कलाकृतियों की भी उन्होंने तारीफ की। इस दौरान संग्रहालय के निदेशक राजेश प्रसाद ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि संग्रहालय व कुशल संग्रहालय कर्मियों का काम महत्वपूर्ण कलाकृतियों को संरक्षित करते हुए उनका प्रदर्शन करना है। कार्यक्रम का संचालन व धन्यवाद श्वेता सिंह के द्वारा ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर वाराणसी, असम, प्रयागराज सहित विभिन्न क्षेत्रों के करीब 35 प्रतिभागी व संग्रहालय के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।