प्रयागराज (ब्‍यूरो)। पर्यावरण और समाज की विभिन्न समस्याओं में उलझे हुए आदमी की चिंता को अपनी कल्पनाशीलता द्वारा पेंटिंग्स पर उकेरा है। जो आदमी को सोचने पर मजबूर करती हैं। यह बातें कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जस्टिस सुधीर नारायण अग्रवाल ने दिल्ली से आए कलाकार वीरेंद्र कुमार के तीन दिवसीय सोलो शो टाइम एंड स्पेस के मौके पर कहीं। इसके पूर्व जस्टिस सुधीर नारायण अग्रवाल एवं गेस्ट ऑफ ऑनर ब्रिगेडियर सैयद अहमद अली एसएम ने करेली स्थित खानम आर्ट गैलरी में आयोजित चित्रकला प्रदर्शनी का संयुक्त रूप से फीता काटकर उद्घाटन किया। ब्रिगेडियर सैयद अहमद अली ने कहा यह पेंटिंग मॉडर्न कविता का एहसास कराती हैं। कहा कि गैलरी की डायरेक्टर डॉ। जाहेदा खानम ने महिला होने के नाते गैलरी शुरू कर एक बड़ा काम किया है।

मेरी पेंटिंग्स संवाद की तरह
कलाकार वीरेंद्र कुमार ने कहा मेरी पेंटिंग्स किसी अज्ञात के साथ पूछताछ एवं संवाद की तरह है। मेरे काम शहरी और प्राकृतिक पर्यावरण के बीच अंतर्संबंध और पर्यावरण के साथ हस्तक्षेप जैसे विषयों का पता लगाते हैं। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कलाकार तलत महमूद ने किया। खानम आर्ट गैलरी की निदेशक ने डॉ। ज़हेदा ख़ानम ने मेहमानों का स्वागत एवं धन्यवाद किया। इस मौके पर वरिष्ठ कलाकार रवींद्र कुशवाहा, डॉ। इरफान खान, निसार अहमद, नाजिय़ा खातून, अफसाना बेगम, समरीन एवं शोविज़ा फरीद आदि मौजूद रहे। प्रदर्शनी 15 अक्टूबर 2023 तक चलेगी।

एक दिवसीय नेशनल आर्टिस्ट वर्कशॉप आज
एक दिवसीय नेशनल आर्टिस्ट वर्कशॉप 15 अक्टूबर को रविवार को खानम आर्ट गैलरी में सुबह 11 शुरू होगा। संयोजक निदेशक डॉ। ज़हेदा ख़ानम ने बताया कि वर्कशॉप में दिल्ली, बनारस एवं लखनऊ के सीनियर एवं जूनियर कलाकारों के साथ बच्चे भी शामिल रहेंगे।