प्रयागराज (ब्यूरो)पिछले 24 घंटे में संक्रमित होने वालों में एसआरएन और डफरिन अस्पताल के एक-एक डॉक्टर शामिल हैं। इसके अलावा काल्विन अस्पताल के डायलिसिस मेडिकल आफिसर शामिल हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट के सेक्शन और रिव्यू आफिसरों का नाम भी सूची में शामिल है। रेलवे के जेई, एसएसपी कैंप कार्यालय का हेड कांस्टेबल सहित मेले में दो संक्रमित पाए गए हैं।

66 लाख का हुआ वैक्सीनेशन

इस बीच मंगलवार को 71404 लोगों का कोरोना वैक्सीनेशन किया गया है। अब तक प्रयागराज में कुल 6600190 लोगों का वैक्सीनेशन हो चुका। सुबह से शाम तक 8903 किशोरों को कोरोना टीका लगाने के साथ 1273 लोगों को बूस्टर डोज दी गई है।

एसआरएन में बढ़े मरीज

एसआरएन अस्पताल के कोविड वार्ड में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 37 हो गई है। इनमें से एक दर्जन मरीज आक्सीजन सपोर्ट पर रखे गए हैं। बेली अस्पताल में मंगलवार को 34 संक्रमित भर्ती थे। इनमें से बीस को बुधवार को डिस्चार्ज किया जाना है।

शहर और मेले में अधिक से अधिक लोगों की जांच की जा रही है। संक्रमितों को आइसोलेट किया जा रहा है। लोगों से अपील है कि वह वैक्सीनेशन जरूर करवा लें।

डॉ। ऋषि सहाय, नोडल कोविड प्रयागराज